खगड़िया की बेटी तनिष्का रणधीर और जेसिका रानी ने राज्यस्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया…
खगड़िया की बेटी तनिष्का रणधीर और जेसिका रानी ने राज्यस्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ खगड़िया की बेटियों ने जिले का मान बढ़ाया है। जिले की बेटियों में कितना दम है ये जानना चाहते हैं तो मिलिए तनिष्का रणधीर और जेसिका रानी से। जी हां इन बेटियों ने राज्यस्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाया है। खगड़िया जिला खेल महासंघ के उपाध्यक्ष सन्हौली ग्राम के निवासी विप्लव रणधीर की सुपुत्री सुश्री तनिष्का रणधीर ने राज्यस्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के बैडमिंटन बालिका अंडर -14 वर्ग में चैम्पियन बनकर जिले का नाम रौशन किया । तनिष्का रणधीर के प्रारंभिक कोच राकेश रंजन रहे हैं तो वर्तमान में तनिष्का ज्वाला गुट्टा एकेडमी हैदराबाद में प्रोफेशनल प्रशिक्षण ले रही हैं। ज्ञात हो कि तनिष्का की छोटी बहन परिणिता रणधीर भी बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। वहीं जेसिका रानी ने राज्यस्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में बालिका अंडर-17वर्ग में उपविजेता बनकर जिले का नाम रौशन किया। जेसिका रानी जो शहर के पोस्ट आफिस रोड निवासी अरुण कुमार प्रसाद की सुपुत्री है।इनके भी प्रारंभिक कोच राकेश रंजन ही रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों के जीत पर जिला खेल महासंघ के अध्यक्ष रविश चन्द्र सिन्हा, सचिव विकास कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, रंजीत कान्त वर्मा, प्रद्युम्न कुमार सिंह, जिला शतरंज संघ के संयुक्त सचिव चन्दन कुमार, राजकुमार, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ जैनेन्द्र नाहर सहित जिले से विभिन्न गणमान्य लोगों की बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक