राजद नेता मनोहर कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एनएच 31 को घंटो रखा जाम…यातायात रहा बाधित
राजद नेता मनोहर कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एनएच 31 को घंटो रखा जाम...यातायात रहा बाधित
राजद नेता मनोहर कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एनएच 31 को घंटो रखा जाम…यातायात रहा बाधित… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 28 जनवरी2021 को राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर पूरे बिहार में पार्टी के द्वारा आर आर बी और एन टी पी सी अभ्यर्थियों के द्वारा बिहार बंद का समर्थन का घोषण किया गया कि सभी जिले में पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक प्रत्याशी जिला अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ता बिहार बंद में छात्रों के समर्थन में शामिल होकर छात्रों को उनका वाजिब हक दिलवायेंगे।
आज पूर्व नगर सभापति सह राजद नेता मनोहर कुमार के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ता एन एच 31 को घण्टों जाम रखा और छात्रों के माँग पूरा करो का नारा लगाते हुए केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाये।बंद समर्थकों को संबोधित करते हुए पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि आर आर बी और एन टी पी सी के अभ्यर्थी अपने वाजिब माँग के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।उनका कहना जायज है कि बोर्ड ने परीक्षा के लिए कट ऑफ बढ़ा दिया जिससे बहुत सारे उम्मीदवार प्रभावित हुए हैं और केंद्र सरकार द्वारा वादा किये गये उम्मीदवार से कम चयन किया गया है उसके अलावा एक ही उम्मीदवार का कई पदों पर चयन कर लिया गया है। हमारी पार्टी हमेशा छात्र और युवाओं के हित में कार्य करती है। केंद सरकार द्वारा छात्रों के लिए भेकेंसी नहीं निकलती है पांच साल में एकबार भेकेंसी निकलती है जब अधिक आवेदन जमा हो जाती है तो तरह तरह का बहाना बनाकर छात्रों को गुमराह करता है। इस सरकार में सबसे अधिक युवा बेरोजगार हुए हैं।
बंद में राजद नेता सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य चंदन पासवान, आमिर खान, नंदकिशोर यादव, अमृतराज, छात्र राजद नेता रौशन कुमार जितेंद्र श्रीवास्तव,प्रिंस कुमार, आदि मौजूद थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक