चिराग पासवान का “बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट” विज़न को आगे बढ़ाने के लिए आमजन में काफी जोश एवं उत्साह : शिवराज यादव
चिराग पासवान का “बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट” विज़न को आगे बढ़ाने के लिए आमजन में काफी जोश एवं उत्साह : शिवराज यादव...खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ रविवार 19-12-2021 को खगड़िया जिला लोजपा रामविलास कार्यालय में जिलाध्यक्ष शिवराज यादव के नेतृत्व में मिलन समारोह का आयोजन हुआ। बताया गया है कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने लोजपा रामविलास पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। साथ ही सदर प्रखंड के मथुरापुर निवासी रौशन पासवान को सदर प्रखंड अध्यक्ष,पिंटू कुमार उर्फ पंकज पाठक को जिला प्रवक्ता एवं मनीष पोद्दार उर्फ बौआ को जिला सचिव मनोनीत किया गया। उक्त अवसर पर उपस्थित बिहार प्रदेश सचिव रतन पासवान ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि दिन प्रतिदिन पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों संख्या बढ़ रही है, चिराग पासवान की बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विज़न को आगे बढ़ाने के लिए आमजन में काफी जोश एवं उत्साह है। अपने मनोनयन पर जिला प्रवक्ता पंकज पाठक एवं सदर प्रखंड अध्यक्ष रौशन पासवान, जिला सचिव मनीष पोद्दार ने कहा कि चिराग पासवान ही बिहार के अगले भविष्य है और उनके नेतृत्व में ही बिहार का असली विकास होगा। जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने जो जिम्मेदारी दी है उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा एवं पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत करने का काम करेंगे। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में संजीव पासवान, मनोज पासवान, राजीव कुमार, कैलाश सिंह,राजा कुमार सहित दर्जनों लोग सदस्यता ग्रहण किया।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक