खगड़िया: अवैध शराब कारोबारी राजदीप को उत्पाद विभाग ने दबोचा …मौके से 10 लीटर अवैध चुलैया शराब बरामद
खगड़िया: अवैध शराब कारोबारी राजदीप को उत्पाद विभाग ने दबोचा …मौके से 10 लीटर अवैध चुलैया शराब बरामद…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज 10 दिसंबर 2021 को गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग खगड़िया के अवर निरीक्षक मद्यनिषेध दिलीप कुमार सिंह द्वारा मुफ्फसिल थाना अंतर्गत आवास बोर्ड से शराब कारोबारी राजदीप कुमार पिता राजाराम यादव साकिन आवास बोर्ड थाना मुफ्फसिल जिला खगड़िया को दस लीटर अवैध चुलैया शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। मालूम हो कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक अवैध चुलैया शराब को खपाने के लिए क्षेत्र में जा रहा है। तभी मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचकर पुलिस ने दो प्लास्टिक की कट्टी में 10 लीटर हाथ भट्टी की बनी चुलैया शराब जब्त की है। पुलिस ने पकड़ गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
छापामारी टीम मे मद्यनिषेध सिपाही नीरज कुमार, उतम कुमार, राजकुमार, स्वेता कुमारी, प्रभा कुमारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक