खगड़िया सदर अस्पताल में डॉक्टरों पर जानलेवा हमला पर IMA बेगूसराय ने लिया संज्ञान… चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए- डॉ रंजन चौधरी
खगड़िया सदर अस्पताल में डॉक्टरों पर जानलेवा हमला पर IMA बेगूसराय ने लिया संज्ञान… चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए- डॉ रंजन चौधरी… बेगूसराय/कोशी एक्सप्रेस/बेगूसराय आई एम ए ने 25.11.2021 को कार्यकारिणी की आपात बैठक में खगड़िया अस्पताल में डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों पर जानलेवा हमला करने का विरोध जताते हुए प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।
उक्त बैठक में बेगूसराय के तमाम डॉक्टरों ने खगरिया की घटना को अपमानजनक और कानून विरोधी बताते हुए हो निंदा की है। इस बैठक में आई एम ए बेगूसराय के अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार एवं सचिव डॉक्टर रंजन कुमार चौधरी ने सरकार से अनुरोध किया है कि बिहार के सभी जिला अनुमंडल सहित सभी स्वास्थ्य संस्थानों में सशस्त्र बल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा डॉक्टर्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों की जान माल की सुरक्षा किया जाना चाहिए। आई एम ए सूत्रों से जानकारी मिली है की बिहार सरकार द्वारा इच्छुक स्वास्थ्य कर्मियों को आत्मरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस देने की अपील की गई है।
विदित हो की विगत दिनों अलौली थाना इलाके के चातर के पास दो ऑटो के बीच टक्कर हो गयी थी।जिसमे एक महिला की मौके पर मौत हो गयी,जबकि एक युवक घायल हो गया।जिसे इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। सदर अस्पताल के ऑन ड्यूटी डॉक्टर गुलजीस आलम जख्मी का इलाज करके रेफर कर दिए,लेकिन जख्मी चिनीलाल यादव सदर अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।जिसके बाद चिनीलाल यादव के परिजन और समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा। परिजन सदर अस्पताल में न केवल तोड़फोड़ करने लगे,बल्कि डॉक्टर गुलजिस आलम को लात- घुस्से से पीटने लगे। डॉक्टर को बचाने गए अन्य स्वस्थ्यकर्मी और होम गार्ड जवानों के साथ भी पिटाई करने लगे। मौजूद लोगों ने किसी तरह डॉक्टर को दूसरे कमरे में ले जाकर जान बचाई।बाद में पुलिस के आने के बाद हालात सामान्य हुआ। पुलिस ने इस मामले में अब तक 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है। इसके बावजूद अस्पतालकर्मी स्वास्थय सेवा ठप कर धरना पर बैठ गए थे।स्वास्थयकर्मियो ने पोस्टमार्टम का काम भी बंद कर दिया था जिससे कई लोगों को परेशानी हो रही थी।जख्मियों में सदर अस्पताल के डा. गुलजीस आलम, एएनएम मिंटू देवी, नूतन देवी व एएनएम की पढ़ाई करने वाली कई छात्राएं शामिल हैं। उपद्रवियों ने अस्पताल कर्मी अतुल कुमार व एक्सरे वार्ड के कर्मी कोहली के साथ भी मारपीट की। पुलिस के बल प्रयोग के बाद कई लोग भाग गए।
इस घटना के बाद आईएमऐ खगड़िया ने कठोर निंदा करते हुए आरोपी लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है, आईएमए खगड़िया का समर्थन आई एम ए बेगूसराय ने भी किया है।
खगड़िया अस्पताल की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के विरुद्ध बेगूसराय के डॉ रामाश्रय सिंह, डॉक्टर रामयतन सिंह, डॉक्टर नलिनी रंजन, डॉ शशि भूषण,डॉ. संजय ईश्वर, डॉ. समवर्त, डॉ रोशन, डॉ पवन, डॉ धीरज शांडिल्य, डा. अजीत कु. सिन्हा, डा. अखिलेश कुमार, डा. रामानुज शर्मा, डा. पंकज सिंह, डा. अमोद कुमार, डा. अनुराज चैधरी, डा. मृणालली, डा. अभिषेक गौरव, डा. हीरा कुमार, डा. रविन्द्र चौधरी, डा. रामदिनेश सिंह अमरेश कुमार, डा. श्वेता शर्मा, डा. रश्मि चैधरी, डा. ब्रजेश कुमार, डा. प्रियाशंु प्रियदर्शी, डा. मंजू चैधरी, डा. प्रभात कुमार, डा. आलोक, डा. मृत्युजंय, डा. राजीव कु. राय, डा. निकिता, डा.बिपिन , डा.संजीत सिंह, डा. कुमार सावन, डा.श्याम लाल गौतम , डा.संतोष , डा.चन्दन , डा.रामरेखा , डा.शैलेन्द्र लाल , डा.रविन्द्र कुमार चौधरी , डा. शिधार्थ अग्रवाल , डा.आर एस पंडित , डा.निशांत रंजन , डा.हेमंत , डा.निरंजन सहित अन्य गणमान्य चिकित्सकों ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक