खगड़िया में चल रहे वैध-अवैध निजी अस्पताल, क्लिनिक, नर्सिंग, पैथोलाॅजी की सूची सीएस कार्यालय से जारी… पीड़ित मरीजों के सामने असली और नकली का फर्क समझना मुश्किल है, क्यों ?

खगड़िया में चल रहे वैध-अवैध निजी अस्पताल, क्लिनिक, नर्सिंग, पैथोलाॅजी की सूची सीएस कार्यालय से जारी… पीड़ित मरीजों के सामने असली और नकली का फर्क समझना मुश्किल है, क्यों ?

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार जिले की पीड़ित मरीजों की शिकायत पर सिविल सर्जन, खगड़िया से सूचना अधिकार अन्तर्गत प्रपत्र (क) समर्पित करते हुए दिनांक 2 सितम्बर 2021 को जिले में Establishment Act  तहत रजिस्टर्ड सभी प्राइवेट हाॅस्पीटल, नर्सिग होम, पैथोलाॅजिकल तथा सभी अल्ट्रासाउण्ड संस्थाओं की प्रामाणिक सूचि की मांग वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर द्वारा की गई थी। आवेदन की कण्डिका (ख) में Registration की तिथि, स्टाफ की सूचि एड्रेस सहित मांगी गई। इसके अलावे Registration की अनुशंसा करनेवाले सरकारी अस्पतालों के डाक्टरों व सिविल सर्जन (जिनके द्वारा उनके सेवाकाल में स्वास्थ्य संस्थाओं को रजिस्टर्ड किया गया है) की सूचना मांगी गई थी। साथ ही साथ फर्जी संस्थाओं के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई व विवरण सहित सूचि की मांग की गई।
मालूम हो कि पत्रकार मधुर द्वारा प्रेषित प्रपत्र (क) के आलोक में अपर मुख्य चिकित्सा पदा0 सह लोक सूचना पदा. पत्रांक 474 दिनांक 6.10.2021 को अत्यन्त भ्रामक, असत्य एवं अधूरी सूचना भेजकर सरकार की आंखों में धूल झोंकते हुए आवेदक को गुमराह किया गया। इतना ही नहीं प्रेषित सूचना में अल्ट्रासाउण्ड संस्थाओं की तो सूची ही उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है। विदित हो कि जिले के असली कुशल डाक्टरों के सामने समस्या यह है कि उनके नाम का सहारा लेकर फर्जी चिकित्सक सिजेरियन ऑपरेशन तक करते रहे हैं, अनेक महिलाओं की मौते हो चुकी है। आश्चर्य है कि जिले का आईएम नकली डाक्टरों और नकली फर्जी निजी अस्पतालों सहित नकली क्लिनिकों के विरुद्ध आवाज बुलन्द नहीं कर सकी है परिणाम स्वरुप मरीजों की मौतें होती रही हैं जो जघन्य व दण्डनीय अपराध है। दूसरी तरफ खगड़िया का सिविल सर्जन कार्यालय रिश्वत के आधार पर नकली और असली दोनों को एक तराजू पर रख कर Registration का लालीपाॅप चटा रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पत्रकार मधुर ने प्रामाणिक तथ्यों के आलोक में अब मा. पटना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखाने का फैसला लिया है जो प्रक्रियाधीन है.. जारी

  • नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close