खगड़ियाः आस्था लोक सेवा सदन के प्रांगण में राजद नेताओं ने तिरंगा फहराया..
खगड़ियाः आस्था लोक सेवा सदन के प्रांगण में राजद नेताओं ने तिरंगा फहराया.. खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल चौक स्थित आस्था लोक सेवा सदन के प्रांगण में राष्ट्रीय जनता दल खगड़िया जिलाध्यक्ष कुमार रंजन उर्फ पप्पू यादव एवं राजद के जुझारु नेता बिट्टू यादव ने संयुक्त रुप से राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए तिरंगे को सलामी दी।
जिलाध्यक्ष कुमार रंजन ने इस पावन अवसर पर राजद के समर्पित नेताओं एवं कार्यकत्ताओं सहित आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में हम सबों को सदा समर्पित रहते हुए जनकल्याण की भावनाओं को जीवित रखना है।
आस्था लोक सेवा सदन के संस्थापक व राजद नेता बिट्टू यादव ने कहा कि आज का दिन हम भारतवासियों के लिए गौरव महसूस करने का दिन है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने अपनी कुर्बानियां देकर राष्ट्र को गौरवान्वित किया, हमे इस कुर्बानी की कीमत सदा याद रखने की जरुरत है।
इस पावन अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रताप राज गुड्डू , जिला सचिव पंकज यादव, खगड़िया प्रखंड सचिव निभा भारती , सज्जाद आलम, नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर, लालू , युवा राजद के प्रदेश महासचिव संजय कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश राम, शंकर चैधरी, विकास कुमार यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं जनता उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर