
खगड़िया: धरती पुत्री अनाथाश्रम कमिटि का हुआ गठन… अध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार सहित अन्य लोगों को दी गई जिम्मेवारी
खगड़िया: धरती पुत्री अनाथाश्रम कमिटि का हुआ गठन… अध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार सहित अन्य लोगों को दी गई जिम्मेवारी...खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 05 अगस्त, 2021 गुरुवार को स्थानीय मथुरापुर स्थित पानी टंकी के समीप ‘‘धरती पुत्री (अनाथाश्रम) कार्यालय प्रांगण में एक बैठक आहुत हुई। जिसमें अनाथाश्रम कार्य विकास हेतु विभिन्न तथ्यों पर चर्चा हुई।
उक्त बैठक में कार्यक्षेत्र की विस्तारीकरण पर विचार हुआ एवं सर्वसम्मति से अनाथाश्रम कार्य क्षेत्र मथुरापुर में एक जिम्मेवार लोगों की कमिटी का निर्माण हुआ।
बताया गया है कि जिसमें अनाथाश्रम कार्य क्षेत्र मथुरापुर पंचायत के विभिन्न पद एवं पदनाम गठित की गई जिसके आलोक मे अध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार, सचिव पद पर पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष बबीता सिंह एवं सलाहकार सुमित कुमार को उक्त पद का पदभार निर्वाहन करने हेतु दिया गया।
उक्त बैठक में सदस्यगण अंजय कुमार, संजीव कुमार, अमित कुमार, मनोज कुमार पटेल, संदीप राज, रविन्द्र राज, रामप्रवेश चैधरी, पप्पू कुमार, चंदन कुमार, अहिल्या देवी, ज्योति कुमारी, विकास कुमार सिंह, डॉक्टर उमेश पासवान, भारती इत्यादि उपस्थित थे। (नोट- यह खबर 7903603856 नंबर से भेजी गई है)
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर