अब बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को भी वैक्सिन का मिलेगा लाभ… डीएम आलोक रंजन घोष ने नौका टीकाकरण टीम को किया रवाना…
अब बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को भी वैक्सिन का मिलेगा लाभ… डीएम आलोक रंजन घोष ने नौका टीकाकरण टीम को किया रवाना…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज रविवार 18.07.21 को जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष द्वारा नौका पर टीका का शुभारंभ किया गया अर्थात टीकाकरण केंद्र को नौका पर स्थापित किया गया और यह जल मार्ग से विभिन्न बाढ़प्रवण पंचायतों में पहुंचकर लोगों को टीका देने का काम करेगी। इसके लिए एक नौका को अच्छी तरह से रंग कर सुसज्जित और छायादार तैयार किया गया और इसको झंडी दिखाकर जिलाधिकारी द्वारा नदी मार्ग से रवाना किया गया। इस अवसर पर गुब्बारे भी उड़ाए गए।
मालूम हो कि इस नौका पर टीकाकरण हेतु टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है जो नदी पार के किनारे स्थित बाढ़प्रवण पंचायतों में जाकर लोगों को कोविड वैक्सीन देगी। खगड़िया प्रखंड के रसौंक और उत्तरी मारड़ पंचायतों को इससे विशेष लाभ मिलेगा। यह नौका एंबुलेंस का भी काम करेगी और आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में सहायता करेगी। इस नौका पर मेडिकल टीम की भी प्रतिनियुक्ति की गई है और यह प्रतिदिन संचालित की जाएगी। नौका पर टीका का विचार अपने आप में अनूठा है। खगड़िया में नदियों की अधिकता है और बहुत से पंचायतों में पहुंचने के लिए नौका का सहारा लेना पड़ता है। ऐसी स्थिति में नौका पर टीका से एक ओर जहां लोगों को टीकाकरण करने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर बीमार और गर्भवती महिलाओं को भी इलाज में सुविधा प्राप्त हो सकती है। जिलाधिकारी महोदय भी नौका पर टीका बोट पर सवार हुए और इस पर की गई स्वास्थ्यस्थ संबंधी व्यवस्थाओं से संतुष्ट हुए। इस अवसर पर डीपीएम हेल्थ पवन कुमार, केयर इंडिया के प्रतिनिधि अभिनंदन आनंद, आपदा प्रबंधन सलाहकार प्रदीप कुमार सिंह, हॉस्पिटल प्रबंधक शशिकांत सहित स्वास्थ विभाग के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…