बेगूसराय के डाक्टर्स ने ओपीडी सेवाएं बंद कर मनाया काला दिवस… बाबा रामदेव के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार करे सरकार – डॉ रंजन चौधरी/सचिव
बेगूसराय के डाक्टर्स ने ओपीडी सेवाएं बंद कर मनाया काला दिवस… बाबा रामदेव के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार करे सरकार – डॉ रंजन चौधरी/सचिव बेगूसराय/कोशी एक्सप्रेस/ आज दिनांक 18 जून 2021 (शुक्रवार ) को चिकित्सकों पर देश भर में हो रहे हिंसा की घटनाएं एवंब बाबा रामदेव के द्वारा आधुनिक चिकित्सा विज्ञान पद्धत्ति, कोविड टीकाकरण एवं शहीद चिकित्सकों पर किये गए उपहास एवं उनके खिलाफ दिए गए भ्रामक वक्तव्यों के विरोध में राष्ट्रीय आईएमए के आह्वान पर बेगूसराय में सुबह 8.30 बजे से 12.30 बजे अपराह्न तक जिले के सारे सरकारी और निजी अस्पताल और क्लीनिक में ओपीडी सेवाएं बंद रही। कोरोना के मद्दे नजर आकस्मिक सेवाएं बहाल रही । शहर के सारे चिकित्सकों ने सदर अस्पताल पहुंच कर इस विषय पर अपना सामुहिक प्रतिकार व्यक्त किया। बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) ने इसका पूर्ण समर्थन किया। आई एम ए ने सरकार और प्रशासन से निम्नलिखित मांगें रखी।
1 . चिकित्सकों और चिकित्सीय संस्थानों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु केंद्रीय सुरक्षा कानून , हिंसा करने वाले को दस वर्ष की कड़ी सजा एवं कानून को आई पी सी ओर सी आर पी सी में अंतर्निहित किया जाए।
2 .पतंजलि के मालिक श्री रामदेव और उनके जैसे तमाम दोषियों के खिलाफ आईपीसी के महामारी अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई किया जाए।
इस सांकेतिक आंदोलन से जो जिले के आम नागरिकों को और मरीजों को जो असुविधा हुई इसके लिए हमे खेद है।
इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार सिंह, सचिव डॉ रंजन कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष डॉ राम रेखा सिंह , निर्वतमान सचिव डॉ निशांत रंजन , वरीय चिकित्सक डॉ रामाश्रय सिंह, डॉ प्रमोद कुमार सिंह, डॉ राजू, डॉ बी के शर्मा, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ ए के सिंह , डॉ विधान चंद्र , डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ रविशंकर , डॉ आर सी चैधरी, डॉ कृष्ण कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ शशिभूषण, डॉ अभिषेक, डॉ अदिति , डॉ भारती , डॉ पूनम ,डॉ आलोक कुमार इत्यादि उपस्थित थे। वहीं सभी डाक्टर्स ने आमजनों से अनुरोध किया है वे कोरेाना गाईडलाईन का अनुपालन करते हुए कोविद टीका अवश्य लगायें।
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…