खगड़िया जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम ‘‘विशेष टीकाकरण अभियान’’ तहत तैयारी के साथ मोहराघाट पहुंची…

खगड़िया जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम ‘‘विशेष टीकाकरण अभियान’’ तहत तैयारी के साथ मोहराघाट पहुंची… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज रविवार 06.06.21 को जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने अलौली अंचल के बाढ़ प्रभावित पंचायत चेराखेरा के मोहराघाट में आयोजित विशेष टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया एवं लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया। इस विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में किया गया था, ताकि संभावित बाढ़ से पूर्व ही लोगों को कोविड की खुराक देकर सुरक्षा प्रदान की जा सके।
मालूम हो कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तैयारी के साथ मोहराघाट पहुंची। इसके लिए आगरघाट से मोटरसाइकिल पर सवार होकर नदी पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बनाए गए चंचरी पुल पार करके मोहराघाट पहुंचना पड़ा। जिलाधिकारी ने स्वयं मोटरसाइकिल को चलाया। जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता शत्रुंजय कुमार मिश्र, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया धर्मेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता चंदन कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी  देवनंदन पासवान, डीपीएम जीविका श्री अजीत कुमार, डीपीएम हेल्थ  पवन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अलौली  मनीष कुमार, अंचलाधिकारी अलौली  प्रदीप कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अलौली  किरण कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अलौली डॉ मनीष कुमार के साथ केयर इंडिया के डीटीएल  अभिनंदन आनंद एवं अस्पताल प्रबंधक  शशिकांत कुमार भी इस विशेष टीकाकरण शिविर में शामिल हुए।
इस विशेष टीकाकरण शिविर के साथ जागरूकता अभियान भी चलाया गया। स्थानीय मुखिया के प्रतिनिधि, उप मुखिया एवं वार्ड सदस्य भी इस शिविर में उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में पंचायत के लोग भी इस शिविर में भाग लिया और बढ़-चढ़कर पूरे उत्साह के साथ टीकाकरण अभियान को सफल बनाया। 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के 150 लोगों ने और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 50 से अधिक लोगों ने कोविड का टीका लगवाया। स्थानीय 2 स्थानीय नाविकों ने भी टीके का खुराक लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य कैंप भी लगाया गया था जिसमें गर्भवती महिलाओं सहित अन्यों की जांच कर चिकित्सीय परामर्श दिया गया। इस विशेष शिविर में इच्छुक लोगों का कोविड सैम्पलिंग भी किया गया।
ज्ञात रहे कि सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की नियमित बैठक कर टीकाकरण कार्य की उपलब्धि एवं इसके मार्ग में आने वाली कठिनाइयों का समाधान किया जा रहा है। आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका, जीविका दीदियों, आशा-एएनएम द्वारा टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग इस कार्य के लिए प्राप्त हो रहा है।
जिलाधिकारी ने विशेष शिविर में आए हुए लोगों से वार्ता की एवं कोविड टीकाकरण की अपील भी की। जिलाधिकारी महोदय ने कोविड के टीका के प्रति लोगों के भ्रांतियों को दूर करने हेतु संबोधित करते हुए कहा कि सभी को टीका लेना चाहिए। टीका लेने से जान का खतरा नहीं रहता है। टीका पूर्णतः सुरक्षित होने के साथ ही कोविड से लड़ने में प्रभावी सुरक्षा प्रदान करता है। अतः लोग बिना झिझक और भय के टीका लगवा सकते हैं।
जिलाधिकारी ने मोहरा घाट में अधूरे बने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मुआयना भी किया। उन्होंने बाढ़ के संबंध में जानकारी ली और बांध के साथ कटाव क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। मोहराघाट में घनी आबादी बसती है और यहां चेराखेरा पंचायत के 10 वार्ड अवस्थित हैं। यह पंचायत कमला और कोशी नदी की उप-धाराओं से घिरा हुआ है और बांध के अंदर स्थित है। जिलाधिकारी महोदय ने लोगों से उनकी समस्याओं यथा बिजली स्वास्थ्य पुल के बारे में भी अवगत हुए और इस पर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया की मोहराघाट में थाना भवन के लिए जमीन चिन्हित कर लिया गया है और शीघ्र इसका निर्माण शुरू होगा।जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के टीकाकर्मियों के दल का भी उत्साहवर्धन किया और उन्हें बधाई दी। उन्होंने स्थानीय आंगनवाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं, जीविका दीदियों, आशा-एएनएम से भी मुलाकात की और उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी वार्ता की और अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोगों को टीका लगवाने का प्रयास करें। मोहराघाट में आयोजित यह विशेष टीकाकरण शिविर लोगों के उत्साह एवं टीकाकरण हेतु उमड़े इच्छुक लोगों के भागीदारी भागीदारी के चलते पूर्णतः सफल रहा। चेराखेरा पंचायत के लोगों ने बढ़-चढ़कर बढ़-चढ़कर इसमें भाग लिया। लोग कोविड संक्रमण के प्रति जागरूक और सजग दिखे।

 

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close