खगड़ियाः ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चौधरी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग: DDC अभिलाषा शर्मा एवं अन्य पदाधिकारीगण को सरकार की विकासोन्मुख योजनाओं को अविलंब पूरा करने का निर्देश

खगड़ियाः ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चैधरी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग: DDC अभिलाषा शर्मा एवं अन्य पदाधिकारीगण को सरकार की विकासोन्मुख योजनाओं को अविलंब पूरा करने निर्देश जारी… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज दिनांक 02.06.21 को ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चौधरी द्वारा उप विकास आयुक्तों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई।
मालूम हो कि इस बैठक में उप विकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा एवं निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण शहादत हुसैन एवं पीएमयू लीड यशपाल एनआईसी कॉन्फ्रेंस रूम से शामिल हुए।
प्रधान सचिव ने लोहिया स्वच्छ भारत अभियान, जीविका दीदियों द्वारा मास्क का उत्पादन एवं सभी पंचायतों में इसके वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं अन्य आवास योजनाओं की पूर्णता, जल-जीवन हरियाली अभियान की प्रगति के साथ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत रोजगार सृजन, हर खेत को पानी योजना इत्यादि की विस्तृत समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने लोहिया स्वच्छ भारत अभियान और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में लंबित भुगतान को समाप्त करने, अपूर्ण आवास को पूर्ण कराने, मुख्यमंत्री वास स्थल सहायता योजना अंतर्गत सहायता राशि का भुगतान करने, मनरेगा के तहत अतिरिक्त मानव श्रम दिवस का सृजन करने, प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने और अपूर्ण योजनाओं के पूर्ण करने का भी निर्देश दिया।

 

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close