खगड़िया के प्रबुद्ध व्यवसायियों की महत्त्वपूर्ण वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए प्रभारी मंत्री मदन सहनी … लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों व विक्रेताओं को हो रही कठिनाइयों से अवगत होकर मंत्री ने यथासंभव उचित समाधान का दिया आश्वासन – संजय खंडेलिया/भाजपा नेता

खगड़िया के प्रबुद्ध व्यवसायियों की महत्त्वपूर्ण वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए प्रभारी मंत्री मदन सहनी …
लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों व विक्रेताओं को हो रही कठिनाइयों से अवगत होकर मंत्री ने यथासंभव उचित समाधान का दिया आश्वासन संजय खंडेलिया/भाजपा नेता… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/कांफेडरेशन ऑफ आल इण्डिया ट्रेडर्स के बिहार चैटर के अध्यक्ष अशोक वर्मा की अध्यक्षता में खगड़िया के प्रबुद्ध व्यवसायियों की एक वर्चुअल मीटिंग संपन्न हुई। मीटिंग में बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री सह खगड़िया के प्रभारी मंत्री मदन सहनी मुख्य वक्त्ता के तौर पर उपस्थित थे। शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई प्रमोद केडिया ने लॉकडाउन के दौरान खान पान सामग्री विक्रेताओं को हो रही कठिनाइयों की और माननीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया । वही दूसरी और बजरंग लाल बजाज ने लॉकडाउन के दौरान बिजली बिल सहित अन्य सरकारी भुगतानो की देयता तिथि को बढ़ाने का आग्रह किया। युवा व्यवसाई सुजीत बजाज ने ट्रांसपोर्ट सेवा चालू रहने के बावजूद टायर और बैटरी विक्रेता को दुकान खोलने की अनुमति न होने से उत्पन्न कठिनाई की चर्चा की। कैट खगड़िया से जुड़े तुषार दहलान ने कहा की कैट खगड़िया के गठन से खगड़िया के उद्यमियों को भी एक अखिल भारतीय मंच प्राप्त हो गया जिस की वजह से हम भी अपनी समस्या उचित फोरम पर रख सकेंगे। मंत्री मदन सहनी ने वर्चुअल मीटिंग से जुड़े दर्जनों व्यापारियों को गंभीरता से सुना और अपने संबोधन में कहा की मैंने आप सभी के समस्या और सुझाव को सुना और मैं आप सबों को विश्वास दिलाता हु की यथासंभव यथाशीघ्र उचित समाधान होगा। उन्होंने कैट की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा की इस समय में व्यापारियों के साथ संवाद होना एक अच्छी पहल है। वे प्रभारी मंत्री नियुक्त होने के बाद कोरोना की वजह से खगड़िया नही जा पाया था आप लोगो ने खगड़िया के बारे में फीडबैक दिया साथ ही साथ मंत्री श्री सहनी ने यह भी घोषणा की की जिला बीस सूत्री गठन के वक्त कैट खगड़िया के एक प्रतिनिधि को उसमे शामिल किया जाएगा।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा के विशेष आग्रह पर भाग लेते हुए प्रबुद्ध व्यवसाई एवम भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने मंत्री जी का स्वागत करते हुए व्यवसायियों संग मंत्री जी के इस तरह के संवाद स्थापित करने की प्रक्रिया के लिए धन्यवाद दिया और कैट बिहार की भूरी भूरी प्रशंसा की। वर्चुअल मीटिंग में महिप जैन,चंदन फोगला,प्रमोद साह,अशोक सर्राफ,गौरव खेरिया, अंजय कुमार, एम अहमद,पवन छापरिया,मुरारी यादव सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close