खगड़ियाः कार्यपालक सहायकों का विगत 10 दिनों से जारी है हड़ताल…. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का मिला समर्थन…
खगड़ियाः कार्यपालक सहायकों का विगत 10 दिनों से जारी है हड़ताल…. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का मिला समर्थन...
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ बीते 10 दिनों से राज्य संघ के आह्वान पर प्रदेश सहित जिले भर के कार्यपालक सहायक अपने मांगों पर अडिग है, जिसके फलस्वरूप अनवरत रूप से चल रहे का हड़ताल के दसवें दिन भी सभी कार्यपालक सहायक कोसी काॅलेज में अपनी आठ सूत्री मांगों लेकर धरने पर बैठे रहे। इधर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मंडल ने भी बुधवार को धरना स्थल पर हड़तालियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार सभी विभागों का निजीकरण करने पर तुली है। जिस कारण कर्मचारियों में असंतोष की भावना है। केन्द्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि तानाशाह की सरकार है जो कार्यपालक सहायकों को भी निजी कंपनी के हाथ में बेचना चाहती है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है सरकार के विरोध में गोप गुट ने जब भी आवाज उठाई है संघ की हमेशा जीत हुई है। इसलिए आपको डरने की जरूरत नहीं है संघ हमेशा आपलोगों के साथ है। उन्होंने कार्यपालक सहायकों की मांग को जायज बताया। मौके पर सभा की अध्यक्षता कर रहे अमरजीत कुमार भारती ने बताया कि गुरूवार से सभी कार्यपालक एक साथ चट्टानी एकता का परिचय देते हुए समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर धरना करेंगे। सभा को संबोधित करते हुए अविनाश कुमार ने कहा कि कार्यपालक सहायक का आंदोलन अब इतना आगे बढ़ गया है कि अब हमलोग एक कदम भी पीछे हटने वाले नहीं है। सरकार अगर हमे निजी कंपनी के हाथों बेचना चाहती है ,जिसे हम कभी स्वीकार नहीं करेंगें। मौके पर सोमेश कुमार, स्वर्णिम प्रभात, कुणाल कुमार, अमित कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यपालक सहायक मौजूद थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक