खगड़िया सांसद फण्ड भ्रष्टाचार मामला : दर्ज मामले की सुनवाई में जिला योजना पदा. मो. शकील सवालों के घेरे में फंसे…. जिला लोक शिकायत निवारण ने प्रामाणिक दस्तावेज समर्पित करने का दिया निर्देश..
खगड़िया सांसद फण्ड भ्रष्टाचार: दर्ज मामले की सुनवाई में जिला योजना पदा. मो. शकील सवालों के घेरे में फंसे….
जिला लोक शिकायत निवारण ने प्रामाणिक दस्तावेज समर्पित करने का दिया निर्देश…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 19 मार्च 2021 को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां सांसद निधि से संबंधित तमाम योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध परिवादी आर.एम.पी. मधुर, वरिष्ठ पत्रकार द्वारा दर्ज अत्यन्त गंभीर मामले की सुनवाई हुई। इस सुनवाई में परिवादी पत्रकार मधुर ने मामले की गंभीरता पर और तमाम योजनाओं में फर्जी विपत्र, फर्जी भुगतान, फर्जी योजनाओं के नाम पर लाखों रुपये गबन का आरोप लगाते हुए जि.लो.शि.नि. पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया। आश्चर्य तो यह है जिला योजना पदा. मो. शकील अन्सारी ने अपने विभागीय पत्र ज्ञापांक 147 दिनांक 18.3.21 समर्पित करते हुए संबंधित निवारण पदाधिकारी श्री भूपेन्द्र प्र. यादव को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पदा. श्री भुपेन्द्र प्र यादव ने जिला योजना पदा. को प्रामाणिक ब्यौरे प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जि. योजना पदा. ने बताया कि योजनाओं को तकनीकी रुप में पूरा करने व कराने की जिम्मेवारी स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियन्ता की है, वे तो सिर्फ विभागीय रिपोर्ट के आधार पर ही यहां आकर मामले की सुनवाई में शामिल हुए हैं।
मालूम हो कि कोठिया पंचायत के इस्लामपुर में पुस्तकालय, शौचालय व साईकिल स्टैण्ड निर्माण के नाम पर लाखों रुपये विभागीय अधिकारी और तथाकथित विचौलिया मो. कारी अख्तर द्वारा डकार लिय गये। स्थानीय लोगों ने बताया कि वे किसी सरकारी अधिकारी का नाम नहीं जानते हैं लेकिन विवादित निर्माण स्थल पर कारी अख्तर को वहां आते-जाते देखा करते हैं । जिला योजना पदा0 द्वारा समर्पित पत्र में कन्डिका-एक से 6 तक किसी भी योजना की राशि का उल्लेख नहीं किया गया है, जो संदेह पैदा करता है।
आश्चर्य है कि एक शौचालय निर्माण में 15 हजार और चापाकल में 5 हजार रुपये में बनाये जाते हैं लेकिन सांसद निधि से एक अद्द शौचालय और एक चापाकल योजना में दो लाख 60 हजार रुपये का फर्जी बिल बनाकर अनेक योजनाओं के नाम पर लाखों रुपये गबन किए गये।
इतना ही नहीं सोलर स्ट्रीट लाइट योजना सहित सी.एस.आर. बरौनी रिफाइनरी निधि से जिले में मानक के विरुद्ध वाटर प्लान्ट के नाम पर लाखों रुपये की लूट हुई।
सांसद निधि योजना में व्याप्त अनियमितताओं के विरुद्ध सांसद चैधरी महबुब अली कैसर ने डीएम खगड़िया को ( दिनांक 8 मार्च 2021) पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि गुणवत्ता विहीन कार्य करनेवाली एजेन्सियों, संवेदकों एवं विभागीय अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
पत्रकार मधुर ने प्रेस को बातया कि सांसद निधि योजनाओं के माध्यम से संबंधित विभागों के अधिकारियों, सफेदपोश बिचैलिये ने करोड़ों रुपये की लागत से विकास योजनाओं को बर्वाद कर अपना पेट भरने का दुस्साहस किया है।
उन्हेांने कहा कि यदि बिहार में कानून का राज है तो इन सभी भ्रष्ट लोगों को जेल जाने की बाध्यता होगी। अपना नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर एक जानकार स्थानीय व्यक्ति ने प्रेस को बताया कि जिले में कुछ सफेदपोश नटवर लाल भी मौजूद हैं, जो सभी योजनाओं के लिए फर्जी विपत्र बनाने का थोकभाव में कारोबार वर्षों से करते आ रहे हैं। आजतक ऐसे दलालों की गर्दन कानुनी पेंच में नही फंसी है! लेकिन शीघ्र भ्रष्टाचार जालजासी और गबन ऐसे अपराध में लिप्त लोगों के विरुद्ध कानुनी का डंडा अवश्य चलेगा.. जारी
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक