खगड़िया : बिहार सरकार के सख्त निर्देश पर डीएम आलोक रंजन घोष द्वारा गठित प्रशासनिक टीम विकास योजनाओं की पड़ताल में धरातल पर पहुंची… सवाल- सरकारी योजनाओं में घोटाला करने वाले लोग कानून की नजरों से कबतक भागते और बचते रहेंगे ?
खगड़िया : बिहार सरकार के सख्त निर्देश पर डीएम आलोक रंजन घोष द्वारा गठित प्रशासनिक टीम विकास योजनाओं की पड़ताल में धरातल पर पहुंची…
सवाल- सरकारी योजनाओं में घोटाला करने वाले लोग कानून की नजरों से कबतक भागते और बचते रहेंगे ? खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज दिनाक 28.11. 2020 को जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष के निर्देशानुसार खगड़िया जिले के प्रत्येक पंचायत में हर घर नल जल योजना एवम पक्की गली नली योजना की जांच प्रसाशनिक पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है। इसके लिए जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायतवार पदाधिकारी व कनीय अभियन्ताओं की टीम बनाई गयी थी।
मालूम हो कि उप विकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा द्वारा खगड़िया, अपर समाहर्ता शत्रुंजय मिश्रा द्वारा अलौली तथा अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भूपेंद्र यादव द्वारा गोगरी में जांच की गई। वहीं अलौली में वरीय उप समाहर्ता टेश लाल सिंह, मानसी में वरीय उप समाहर्ता राज ऐश्वर्या श्री, परबत्ता में वरीय उप समाहर्ता राजन कुमार, बेलदौर में जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय वर्मा,चैथम में भूमि सुधार उपसमाहर्ता गोगरी राहुल कुमार,गोगरी में निर्देशक ,जिला ग्रामीण विकास अभिकरण मो सहादत हुसैन द्वारा जांच दल का नेतृत्व किया गया।
जांच के दौरान जिन जगहों पर उक्त योजनाओं में कमियां पाई गई उनमंे सुधार के निर्देश जांच पदाधिकारियों द्वारा दिए गए हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रेसटीम को बताया कि सरकारी फरमान का असर कितना कारगर होता है, यह आनेवाला समय ही बतायेगा। लोगों ने कहा कि बिहार सरकार के उच्चाधिकारियों को प्रसन्न करने के लिए हमेशा जांचटीम बनती और बिगड़ती है लेकिन घोटालेबाज ठिकेदार, संवेदक, मुखिया, वार्ड सचिव, कनिय अभियंता सहित संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई अत्यंत धीमी गति से होती है। जिले में अनेक पंचायतों में सरकारी धन गबन करने के विरुद्ध जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी व प्रमण्डलीय आयुक्त मुंगेर द्वारा पारित आदेशों की अवहेलना होती रही है, जो ऑन रिकार्ड है। जारी…
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक