खगड़िया : ॐ हाॅस्पीटल के संस्थापक विख्यात दंपति चिकित्सक डा. पवन (एमएस) एवं डा.वर्षा (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने चिकित्सा सेवा में मिसाल कायम किया ..
खगड़िया : ॐ हाॅस्पीटल के संस्थापक विख्यात दंपति चिकित्सक डा. पवन (एमएस) एवं डा.वर्षा (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने चिकित्सा सेवा में मिसाल कायम किया … खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ जिलेवासियों के लिए यह सुखद और कल्याणकारी जानकारी सामने आई है कि स्थानीय गोशाला पोखर समीप आदर्श नगर राजेन्द्र सरोवर (उत्तर) स्थित ओम् हाॅस्पीटल की 24 घण्टे स्वास्थ्य सेवाओं से लोगों को चिकित्सीय लाभ उपलब्ध हो रहा है। यहां दोनों सुयोग्य पति-पत्नी चिकित्सक एवं पैथोलोजी टीम द्वारा लेप्रोस्कोपी (दूरबीन से आॅपरेशन), सर्जरी पैथोलाॅजी लैब, फार्मेसी, अल्ट्रासाउण्ड, डिजीटल एक्सरे, मेजर और माइनर ओटी, प्राइवेट व जेनरल वार्ड, स्त्री रोग की विशेष व्यवस्था, काॅलपोस्कोपी सहित आईयूआई विधि द्वारा महिलाओं के बांझपन का विश्वसनीय कम खर्चे में इलाज की सुव्यवस्था कायम है, अब जिलेवासियों को पीड़ित मरीजों के इलाज हेतु पटना, भागलपुर या अन्य शहरों तक जाकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं रही है।
मालूम हो कि डा. पवन एक सामाजिक कार्यकर्ता के रुप में भी गरीब, असहाय पीड़ित मरीजों का इलाज निःशुल्क करते रहे हैं ।
स्थानीय लोगों ने प्रेस को बताया कि ये दोनेां कुशल पति -पत्नी डाक्टर बिहार की राजधानी पटना या भागलपुर में अपनी सेवा से लोगों का इलाज करना चाहते थे, लेकिन जिले में चिकित्सीय सुविधाओं का अभाव और लोगों का स्नेह इन्हें इस धरती पर मरीजों की सेवा के लिए प्रेरित किया और आज पीड़ित मरीजों के दिलों में ऐसे सभ्रान्त, कुशल, चिकित्सकों ( डा. पवन एवं डा. वर्षा) के प्रति अपार प्रेम व सम्मान कायम है।
डाँ. पवन एवं डाँ. वर्षा की चिकित्सा सेवा में ईश्वरीय वरदान दिखता है, इनके द्वारा लगातार कठिन से कठिन आॅपरेशन को सफलतापूर्वक करने की लम्बी सूची है। इसीलिए जिले की हजारों- लाखों लोगों का आर्शीवाद दोनेां डाक्टरों के माथे पर कायम है।
विदित हो कि पिछले दिनों 22 अक्टूबर 2020 को कोशी एक्सप्रेस के संपादक पुरुषोत्तम कुमार के पुत्र का छाती के निचले हिस्से पेट से लेकर जांघ तक गर्म दूध से बुरी तरह जलने की घटना से आहत होकर डा. पवन ने शहर के एक निजी दूसरे हाॅस्पीटल न्यू कोशी हाॅस्पीटल खुद जाकर समुचित इलाज का जायजा लेकर बच्चे की जान बचाने का चमत्कार दिखाया। डाँ पवन ने अपनी शालीनता का परिचय देते हुए न्यू कोशी हाॅस्पीटल में कार्यरत डा. अफरोज व डा. खुशबू कुमारी सहित मेडिकल टीम की सराहना की।
आज से चार-पांच महीने पूर्व कोरोना काल में बन्नी निवासी सौरभ सिन्हा की गर्भवती पत्नी सुमन के पेट का खतरनाक सिस्ट आपरेट करते हुए प्रसव कराकर शिशु तथा महिला की जान बचाकर चिकित्सीय सेवा का वरदान स्थापित किया। यह आॅपरेशन अत्यन्त जटिल व खतरनाक था लेकिन डा. वर्षा और डा. पवन कुमार ने प्रसूति महिला सहित नवजात शिशु के जीवन की रक्षा कर एक बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसे अनेक मरीजों की सफलतापूर्वक चिकित्सीय सेवा ओम् हाॅस्पीटल में इन दोनों पति-पत्नी चिकित्सक द्वारा प्रतिदिन किया जाता रहा है।
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक