सफलताः SP अमितेश कुमार के दिशा निर्देश पर मुफ्फसिल व गेागरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी… मुफ्फसिल थाना, एसटीएफ, एसओजी-1 पटना के संयुक्त छापेमारी में 28 अर्द्धनिर्मित पिस्तल, हथियार बनाने का औजार सहित मुंगेर निवासी छः कुख्यात को दबोचा…24 घंटें के अंदर गोगरी पुलिस ने चोरी में संलिप्त बाप-बेटा को अवैध हथियार व नगद रुपये के साथ किया गिरफ्तार…
सफलताः SP अमितेश कुमार के दिशा निर्देश पर मुफ्फसिल व गेागरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी...
# मुफ्फसिल थाना, एसटीएफ, एसओजी-1 पटना के संयुक्त छापेमारी में 28 अर्द्धनिर्मित पिस्तल, हथियार बनाने का औजार सहित मुंगेर निवासी छः कुख्यात को दबोचा…
# 24 घंटें के अंदर गोगरी पुलिस ने चोरी में संलिप्त बाप-बेटा को अवैध हथियार व नगर रुपये के साथ किया गिरफ्तार… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 8 अगस्त 2020 को जिले के नवपदस्थापित एसपी अमितेश कुमार ने प्रेसवात्र्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 31 रहीमपुर स्थित शंभूदीप धर्मकांटा के समीप किराये के संदिग्ध मकान में मुफ्फसिल थाना, एसटीएफ, एसओजी-1 पटना के संयुक्त छापेमारी अभियान में एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया और उक्त स्थान से 28 अर्द्धनिर्मित पिस्तल, अवैध हथियार बनाने का औजार, लेथ मशीन, ड्रील मशीन, हथौड़ी-2, रेती-3 आरी-1, सरसी-1, पेचकश इत्यादि बरामद किया।
मालूम हो कि पुलिस टीम ने मिनी गन फैक्ट्री के संचालक अनिल कुमार शर्मा उर्फ रिंक्कू शर्मा पेसर लक्ष्मण शर्मा ( मकससपुर थाना, कासिम बाजार, मुंगेर निवासी), मो. मिराज पे. मो. सिराज, मो. सलीम पे. मो. फिरोज, मो. तस्लीम उर्फ मोना पे. मो. समीर, मो. अरमान, पे. मो. सलाउद्दीन (सभी साकिन हजरतगंज वार, थाना कासिम बाजार, मुगेंर निवासी, संतोष कुमार पे. नंद किशोर शर्मा (मोहनपुर थाना हवेली खड़गपुर, मुंगेर) को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। बताया गया कि काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है तथा गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है।
24 घंटें के अंदर गोगरी पुलिस ने चोरी में संलिप्त बाप-बेटा को अवैध हथियार व नगर रुनये के साथ गिरफ्तार…
विदित हो कि विगत 6 जुलाई 2020 को गोगरी बाजार में नागेश्वर साह पे. ब्रहमदेव साह के घर में चोरी की घटना ( गोगरी काण्ड संख्या-330/20) में नामजद अभियुक्त मो. महबूब पे. मो. अबू अहमद के घर पर छापेमारी में चोरी की गई राशि सहित मो. महबूब के यहां से तीन देशी पिस्टल, देशी मास्केट, 5 जिन्दा कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ। इतना ही नहीं मो. महबूब पे. मो. अबू अहमद एवं अबू अहमद पे. अब्दुल रज्जाक को 143595 रुपये सहित गोगरी फकराना इदगाह, गोगरी से गिरफ्तार किया गया था। इस संदर्भ में गोगरी काण्ड संख्या 331/20 दिनांक 7.9.20 दर्ज मामले में पुलिस निरीक्षण गोगरी शरत् कुमार को बड़ी कामयाबी मिली। बताया गया है कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति अवैध हथियार की तस्करी में शामिल हैं तथा मो. महबूम द्वारा गोगरी थाना क्षेत्र में अनेक दूकानों को अपना निशाना बनाकर लूटा गया है।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि उक्त पु0नि0 शरत कुमार और गोगरी पुलिस टीम की 24 घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार करने और रुपये सहित हथियार बरामद करने की सफलता के लिए पुरुस्कृत किया जाना है।
वहीं एसपी अमितेश कुमार ने कहा कि कानून से बचकर कोई भाग नहीं सकता है। खगड़िया पुलिस अपराधियों व असामाजिक तत्त्वों के विरुद्ध त्वरितगति से काम करेगी और समाज में अमनचैन कायम रखना हमारी प्राथमिकता है।
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक