खगड़िया जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन एवं ट्रैक्टर ओनर एसोसिएशन की संयुक्त बैठक में … वाहन मालिकों व चालकों का शोषण करने का गंभीर मामला हुआ उजागर…अब रैक पॉइंट पर ओवरलोड माल लोड कर बिचौलिए द्वारा कमीशन खोरी का धंधा नहीं देंगे चलने-शिवराज यादव/ अध्यक्ष, जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन
खगड़िया जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन एवं ट्रैक्टर ओनर एसोसिएशन की संयुक्त बैठक में … वाहन मालिकों व चालकों का शोषण करने का गंभीर मामला हुआ उजागर…अब रैक पॉइंट पर ओवरलोड माल लोड कर बिचौलिए द्वारा कमीशन खोरी का धंधा नहीं देंगे चलने-शिवराज यादव/ अध्यक्ष, जिला ट्रक ओनर एसोसिएशनखगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज रविवार 30 अगस्त 2020 को सदर प्रखंडनतर्गत राम टोल कोठिया में खगड़िया जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन एवं ट्रैक्टर ओनर एसोसिएशन की संयुक्त बैठक हुई। बैठक दोपहर 2 बजे लेकर 4 बजे तक विभिन्न मुद्दों पर हुई।
मालूम हो कि बैठक की अध्यक्षता ट्रक ओनर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने की। वहीं मंच का संचालन ट्रैक्टर एसोसिएशन के मनोज कुमार ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया रैक पॉइंट पर अंडर लोड गाड़ी का परिचालन किया जाए एवं इसके लिए निर्धारित भाड़ा तय कर दिया गया है। अगर व्यवसाय अंडरलोड भारा वहन नहीं करेंगे तो रैक पॉइंट को जाम कर दिया जाएगा। जिसकी रूपरेखा अगले रविवार के बैठक में तय किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि खगड़िया जिला में बाहरी गाड़ी को बुलाकर ओवरलोड माल लोड कर कमीशन खोरी का जो खेल चल रहा है उस पर व्यवसाई अभिलंब रोक लगाए और मुंशी के नाम पर अवैध कमीशन का धंधा बंद की जाये । बैठक में निर्णय लिया गया कि रैक पॉइंट से माल ढुलाई के 2 दिनों के अंदर गाड़ी मालिक को भाड़ा भुगतान किया जाए। सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि व्यवसाय के साथ सोमवार को वार्तालाप कर अपने मांगों से अवगत करा दिया जायेगा एवं अंडर लोड परिचालन शुरू कर दी जाय एवं भारा वृद्धि की दर पर अंडर लोड परिचालन किया जाए । मौजूद सदस्यों ने कहा कि अगर एसोसिएशन की बातों को व्यवसाय एवं जिला प्रशासन नहीं मानती है, जैसे कि देखा जा रहा है कि एफसीआई एवं एसएफसी एवं खाद सीमेंट व्यवसाय द्वारा बिचौलिए को खड़ा करके ओवरलोड देकर शोषण कर रहे हैं ऐसी परिस्थिति में वे लोग बाध्य होकर रेक पॉइंट से आंदोलन की शुरुआत कर देंगे और रेक पॉइंट पर जाम कर देंगे ।
इस बैठक में ट्रक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष साजो यादव ,उपाध्यक्ष चंदन सिंह, अमरीश कुमार, मनोज चौरसिया, रितेश चौरसिया, रंजन राय एवं ट्रैक्टर एसोसिएशन के मनोज कुमार यादव, वीरू यादव, राजू यादव, साहिब सिंह, राम सुधीर, शाह अवधेश सिंह, कपिल देव पासवान, ओम कुमार, रमन जी, नीरज कुमार, सकलदेव यादव इत्यादि सैकड़ों ट्रक ओनर एसोसिएशन एवं ट्रैक्टर ओनर एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित हुए थे
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक