बेगूसराय: भिक्षाटन पर जीवन बसर करने वाली उपेक्षित महिलाओं व दिब्यांगों  के बीच राहत सामग्री बांटी गई… पैगाम ए अमन कमिटि निहंग गरीब लोगों के बीच पहुंचकर जिले में लगातार सहायता जुटाने का अनुकरणीय कार्य कर रही है- डा. संजय ईश्वर/ संरक्षक

बेगूसराय: भिक्षाटन पर जीवन बसर करने वाली उपेक्षित महिलाओं व दिब्यांगों  के बीच राहत सामग्री बांटी गई... पैगाम ए अमन कमिटि निहंग गरीब लोगों के बीच पहुंचकर जिले में लगातार सहायता जुटाने का अनुकरणीय कार्य कर रही है- डा. संजय ईश्वर/ संरक्षक… बेगूसराय/ कोशी एक्सप्रेस/ आज मई दिवस के अवसर पर 1 मई,2020 को पैगाम ए अमन कमिटी द्वारा आदिकुंभस्थली, सिमरिया, गंगा घाट पर तीस निहंग, बेसहारा वृद्ध महिला जो तीर्थ यात्रियों द्वारा दिये गए भिक्षा पर आश्रित रहा करती हैं तथा जो विकलांगता की मार झेल रही हैं, उन्हें सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए ससम्मान राहत सामग्री प्रदान करने का आदर्श स्थापित किया गया।
मालूम हो कि राहत वितरण सेवा में स्थानीय मुखिया, उप मुखिया और स्थानीय पुलिस की सहभागिता बनी रही ।
इस अवसर पर पैगाम-ए-अमन के संरक्षक डा. नलिनी रंजन व जिले के सुविख्यात न्यूरो सर्जन डॉ संजय कुमार ईश्वर, अध्यक्ष मुहम्मद अहसन, सचिव हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ रंजन चौधरी , लोक अभियोजक मंसूर आलम उपस्थित थे। मल्हीपुर दक्षिण पंचायत के युवा मुखिया रंजीत कुमार ने बताया कि आज सचमुच गरीव निःसहाय, मसोमात तथा कुछ दिव्यांग जनों, जो सरकारी सहायता से तकनीकी कारण से उपेक्षित थे, उन्हे राहत सामग्री उपलब्ध कराना पैगाम ए अमन के लिए एक नैतिक जिम्मेवारी थी जिसे आगे आने वाले दिनों में भी निरंतर साकार किया जाता रहेगा। पीडि़त असहाय दिव्यांग जनों एवं भिक्षाटन पर जीवन बसर करने वाली महिलाओं प्रेस को बताया कि कोरोना महामारी की वजह से उन्हें दोनों शाम भोजन के लिए भिक्षा प्राप्त करना भी मुश्किल हो गया है लेकिन आज उन्हें राहत सामग्री पाकर अत्यंत खुशी मिली है।
उपमुखिया राजा राम ने कहा की ये तीर्थ स्थल है, यहाँ दूर दूर से आकर बेसहारा उपेक्षित मसोमात और विकलांग भीख मांग कर बसर किया करते हैं। स्थायी निवास नहीं होने के कारण इनका राशन कार्ड भी नहीं बन पाया है। कोई अन्य सामाजिक स्वयंसेवी संस्था भी अभी तक इनकी सुध लेने नहीं आया है। पैगाम ए कमिटि इनके लिए ईश्वर के रूप मंे आये हैं। इस पुनीत कार्य मे दिलोजान से लगे कर्मठ अध्यक्ष मो0 अहसंन की प्रशंसा सर्वत्र हो रही है।

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close