खगड़िया: निःस्वार्थ सेवा दल सदस्यों द्वारा जरुतमंद परिवारों के घर तक पहुंचाई जा रही राहत सामग्री… अबतक 270 जरूरतमंद परिवार तक राहत सामग्री पहुंचाई गई…
खगड़िया: निस्वार्थ सेवा दल सदस्यों द्वारा जरुतमंद परिवारों के घर तक पहुंचाई जा रही राहत सामग्री… अबतक 270 जरूरतमंद परिवार तक राहत सामग्री पहुंचाई गई… खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ जिले में निस्वार्थ सेवा दल के सदस्यों द्वारा विगत एक सप्ताह से जरुतमंद लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने की बात सामने आई है।
मालूम हो कि आज निःवार्थ सेवा दल खगडि़या द्वारा लगभग 40 जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाई गई ! बताया गया है कि मथुरापुर, मुर्गियाचक, गांधीनगर ,नवटोलिया ,सन्हौली ,राजेन्द्र नगर, दान नगर, एनएससी रोड, शामिल हंै। जिस तरह से सेवादल के पास राहत सामग्री एकत्रित हो रही है उसी तरह से निस्वार्थ सेवा दल की टीम किन्ही ना किन्ही के माध्यम से जरूरतमंद परिवार को राहत सामग्री उपलब्ध करवा रही है ।
विदित हो कि अब तक निःस्वार्थ सेवा दल के टीम द्वारा 270 जरूरतमंद परिवार तक राहत सामग्री पहुंचाई जा चुकी है !
टीम के सदस्य अंजनी कुमार एवं साहिल सिंघम ने प्रेस को बताया कि यह सेवा आगे भी जारी रहेगी , यह सेवा निस्वार्थ है तथा हम लोगों ने यह सेवा प्रारंभ करने से पहले यह संकल्प लिया गया था कि राशन सामग्री वितरण करते समय किसी भी जरूरतमंद परिवार का फोटो नहीं लिया जाएगा तथा निस्वार्थ सेवा दल के टीम द्वारा कई मोहल्ले में चूना एवं ब्लीचिंग का छिड़काव किया जा रहा है !
निस्वार्थ सेवा दल के टीम मेंअंजनी कुमार, संजय पटेल ,राजीव कुमार, राजा कुमार, साहिल सिंघम, हिमालय कुमार एसपी पटेल, सारजन कुमार, ,सोनू कुमार ,शुभम शहंशाह दर्जनों कार्यकर्ता तन ,मन ,धन से सेवा कार्य में लगे हुए हैं।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक