Khagaria: JDU जिला उपाध्यक्ष सुमन पटेल एवं जयंती पटेल ने सैकड़ों निःसहाय लोगों के बीच राशन सामग्रिंयों का किया वितरण …निर्धन लोगों की सहायता करने की शक्ति माँ भगवती मुझे दें-जयंती पटेल

Khagaria: JDU जिला उपाध्यक्ष सुमन पटेल एवं जयंती पटेल ने सैकड़ों निःसहाय लोगों के बीच राशन सामग्रिंयों का किया वितरण …निर्धन लोगों की सहायता करने की शक्ति माँ भगवती मुझे दें-जयंती पटेल… खगडि़या/ कोशी एकसप्रेस/ कल रविवार 29. मार्च 2020 को को जनता दल यू खगडि़या के जिला उपाध्यक्ष सुमन पटेल एवं जयंती पटेल के नेतृत्व में दान नगर के दो सौ ग्यारह जरूरतमंद परिवार के बीच राशन पैकेट का वितरण किया गया।
मालूम हो कि राशन पैकेट में आलू, चावल ,दाल ,नमक ,सरसों तेल एवं डिटॉल साबुन उपलब्ध कराया गया। इस बीच जदयू उपाध्यक्ष सुमन पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार जरूरतमंद लोगों की मदद कर ही रही है, साथ ही सामाजिक लोगों का नैतिक दायित्व बनता है कि कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से देशवासियों में व्याप्त भुखमरी को हरसंभव दूर करने का प्रयास करें !
वहीं समाजसेवी जयंती पटेल ने कहा कि आज बिहार में कई घर के लोग भूखे सोने को विवश हैं, दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों के घर में चूल्हा तक नहीं जल पाता है । जनप्रतिनिधि केवल अपने कुछ लोगों को ही राशन कार्ड बनवा कर बीपीएल आदि का लाभ देते हैं । राशन वितरण के क्रम में उन्हें ऐसे कई लोग मिले जिन्हें अबतक राशन कार्ड उपलब्ध नहीं हो सका है।
श्रीमती पटेल ने कहा की निःसहाय लोगों की मदद के लिए ईश्वर उन्हें शक्ति प्रदान करें यही मां दुर्गा की उनपर कृपा होगी।
राशन वितरण अभियान में धर्मेंद्र कुमार ,यशवंत पटेल ,अर्जुन कुमार ,धर्मेंद्र शास्त्री, अनिरुद्ध कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे !

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close