कोरोना वायरस के विरुद्ध खगडि़या जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर …DM आलोक रंजन घोष एवं SP मीनू कुमारी ने संयुक्त रुप से जिले में कोरोना वायरस के खिलाफ प्रशासनिक और जनअभियान चलाया… प्रशासनिक व पुलिस स्तर से स्वच्छता, सर्तकता और लाॅकडाउन के अनुपालन का निर्देश हुआ जारी. ..

कोरोना वायरस के विरुद्ध खगडि़या जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर …DM आलोक रंजन घोष एवं SP मीनू कुमारी ने संयुक्त रुप से जिले में कोरोना वायरस के विरुद्ध प्रशासनिक और जनअभियान चलाया… प्रशासनिक प वुलिस स्तर से स्वच्छता, सर्तकता और लाॅकडाउन के अनुपालन का निर्देश हुआ जारी. .. खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/कोरेना वायरस”  पूरी दुनिया में आतंक का प्रयाय बन चुका है। भारत में भी इस वायरस से अनेक लोग संक्रमित हो चुके हैं और दस लोगों की मौत हो चुकी है। भारत सरकार ने देशवासियों की सुरक्षा के लिए समय पर जो गाइडलाइन जारी किया है, उसे अक्षरशः पालन कर इस जानलेवा ला इलाज वायरस से जनजीवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।
पूरी दुनिया के वैज्ञानिकों, डाक्टरों ने सीधे तौर पर संदेश दिया है कि कोरोना वायरस दुनिया में एक नई और घातक बीमारी का जनक है। लेकिन स्वच्छता, सर्तकता और सोशल डिशटेनसिंग अपनाकर इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है। यदि लोग अपने अपने घरों में रहकर स्वच्छता रखें तो बीमारी फैलने से रोका जा सकता है और यदि लाॅकडाउन का अनुपालन नहीं किया गया तो यह बीमारी सुरसा की तरह हमें लील कर तवाह कर देगी। डाक्टरों द्वारा बताया गया है कि लोग
बार बार अपने हाथों को साबुन, हैंडवास से अच्छी तरह धोकर इस वायरस से बच सकते है।
आज मंगलवार 24 मार्च 2020 को खागडि़या जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं एसपी मिनू कुमारी ने संयुक्त रुप से समाहरणालय कक्ष में सरकारी, गैर सरकारी डॉक्टरों, फार्मार्सिस्ट, होटल संचालको एवं संबंधित लोगों से कोरेाना वायरस आपदा विपदा की घड़ी में सहयोग देने की अपील की। डीएम ने उपस्थित सभी स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि इस विपदा की घड़ी में आप सबों के साथ मिलकर ही कोरेना का मुकाबला किया जा सकता है।  उन्होंने कहाकि उनके  आवास को भी जरूरत होने पर आइसुलेशन वार्ड बनाया जा सकता हैं।
इस मौके पर सिविल सर्जन, उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह,SDO धर्मेद्र कुमार , SDPO अलोक रंजन, डा. विवेकानंद यादव, डा. पवन, डा. संतोष, डा. प्रेम कुमार, डा. एच् प्रसाद, आदि मौजूद थे।
मालूम हो कि जिलेवासियों की शिकायत पर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष और एसपी मिनू कुमारी ने बाजार के थोक विक्रेताओं सहित संबंधित सभी खुदरा दुकानदारों को निर्देश दिया कि आपदा की इस घड़ी में वे मनमानी रुप से कीमत बढ़ाकर लोगों को परेशान नहीं करें, अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कानुनी कार्रवाई की जायेगी। प्राप्त सूचनानुसार लाॅकडाउन का अनुपालन नहीं करने वाले वाहनों और बाईकसवारों को जिले में फटकार लगाते हुए जुर्माना लगाया गया है। डीएम आलोक रंजन घोष एवं एसपी मिनू कुमारी ने जिले के नागरिकों से अनुरोध कि है कि वे कोरोना वायरस के विरुद्ध सरकारी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें तथा वैसे लोगों की सूचना प्रशासन को अविलंब दें जो जानलेवा वायरस को हल्के में लेकर सैरसपाटा करते हैं।

कोशी एक्सप्रेस संदेश- कोराना वायरस को हाराना है तो लाॅकडाउन अपनाना है…

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close