खगड़िया/चौथम: दो सहोदर भाई डीलर रामप्रकाश साह व चमक लाल साह की घोर अनियमितताओं का  हुआ पर्दाफाश— वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर ने जिला लोक शिकायत निवारण में मामला कराया दर्ज…उपभोक्ताओं में उक्त दोनों डीलर की लाइसेंस रद्द करने की उठी मांग…

खगड़िया/चौथम: दो सहोदर भाई डीलर रामप्रकाश साह व चमक लाल साह की घोर अनियमितताओं का  हुआ पर्दाफाश— वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर ने जिला लोक शिकायत निवारण में मामला कराया दर्ज…उपभोक्ताओं में उक्त दोनों डीलर की लाइसेंस रद्द करने की उठी मांग…खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार चौथम प्रखंडन्तर्गत पकरैल पंचायत वार्ड-10 के दो सहोदर भाईयों के नाम पर दूकान का अवैध लाइसेन्स है जो स्थानीय उपभोक्ताओं के सामने समस्या वर्षों से बनी हुई है। इन दोनों भाइयों की दूकानें एक ही स्थान और परिसर में अवस्थित हैं जहां से सरकारी खाद्यान्न की कालाबजारी होने का आरोप स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लगाई जाती रही है। इस मामले में एक समाचारपत्र में भी खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है।
मालूम हो कि डीलर रामव्रकाश साह पे. स्व. आनंदी साह की दूकान को 1700 युनिट खाद्यान्न व करासन 408 लीटर तथा इनके छोटे भाई डीलर चमक लाल साह पे. स्व0 आनंदी साह के पास 1440 लीटर युनिट व करासन 326 लीटर का आबंटन प्रत्येक माह होता है।
ग्रामीणों ने अपना नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर प्रेस को बताया कि विवादित दोनेां डीलरों द्वारा न तो समय पर खाद्यान्न और करासन उपलब्ध कराया जाता है और न तो उचित मूल्य सहित उचित वजन पर आपूर्ति की जाती है। ग्रामीणों ने इनके लाइसेन्स रद्द करने के लिए अनेक बार गुहार लगाई है।
विदित हो कि पिछले दिनों इनके विरुद्ध एक समाचारपत्र में घोटोले और अनियमितताओं की खबर प्रकाशित हुई थी। लेकिन संबंधित दोनों डीलरों की अनियमितताओं की पड़ताल संबंधित एमओ द्वारा नहीं की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रत्येक माह एमओ को निर्धारित रिश्वत की राशि चौथम के सभी डीलरों द्वारा दी जाती रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां दिनांक 25 जनवरी 2020 को प्रामाणिक ब्यौरे सहित मामला दर्ज कराने का साहस किया है। आश्चर्य है कि पौश मशीन उपलब्ध रहने के बावजूद उपभोक्ताओं को न तो रसीद दी जा रही है और न तो उचित वजन के साथ खाद्यान्न की आपूर्ति  की जाती है।
इस मामले की पंजीयक संख्या 421110125012004374 बताई गई है जिसकी अगली तारीख 07 फ़रवरी 2020 है। इस अवसर पर जिलाधिकारी, DSO और M.O. सहित चौथम के BDO की ओर से कृत कारवाई की जानकारी दी जा सकती है ।
सूत्रों का कहना है कि जिला आपूर्ति पदा0 आदित्य कुमार पियुष द्वारा लगातार आर्पूिर्त विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं डीलरों को चेतावनी दी जा रही है, वाबजूद सरकार के नियमों को संबंधित एमओ और डीलर आईना दिखने का दुस्साहस करते आ रहे हैं। जारी… 

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close