खगड़िया: Humanity Blood Donor’s group की प्रथम वर्षगांठ पर सदर अस्पताल में महारक्तदान शिविर आयोजित… 55 रक्तदाताओं में समाजसेवी, पत्रकार, महिला व ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप के सदस्यों ने रक्तदान कर अनुकरणीय साहस किया- सिविल सर्जन
खगड़िया: Humanity Blood Donor’s group की प्रथम वर्षगांठ पर सदर अस्पताल में महारक्तदान शिविर आयोजित… 55 रक्तदाताओं में समाजसेवी, पत्रकार, महिला व ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप के सदस्यों ने रक्तदान कर अनुकरणीय साहस किया- सिविल सर्जन…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत सदर अस्पताल के प्रागंण में स्थित नशामुक्ति केन्द्र में ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। सिविल सर्जन दिनेश निर्मल द्वारा रिबन काट कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन ने ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप के सभी सामाजिक कार्यकत्ताओंको इस महान आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि रक्तदान महादान है।
मालूम हो कि आज रक्तदान शिविर में ह्यूमैनिटी के रक्तवीरों द्वारा निर्धारित यूनिट से ज्यादा 55 यूनिट रक्तदान किया गया। इस ग्रुप के संयोजक और ग्रुप के सचिव मनीत सिंह मन्नू ने इस ऐतिहासिक रक्तदान शिविर के लिए सभी रक्तवीरों के प्रति आभार व्यक्त किया। आज इस रक्तदान शिविर में 2 महिलाओं सहित 53 लोगों ने अपने शरीर का रक्त दान कर एक महान सेवा का संदेश दिया है।
बताया गया है कि रक्तदाताओं की सुबह 10 बजे से ही भीड़ उमर पड़ी थी। रक्तदाताओं ने बुलंद हौसले के साथ रक्तदान शिविर को रक्त देकर सफल बनाया। ह्यूमैनिटी के सचिव मनीत सिंह मन्नू, सह सचिव नवीन गोयनका, पत्रकार विक्रम, समाजसेवी धर्मेन्द्र शास्त्री ने भी रक्तदान किया।
ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप अध्यक्ष डॉ जैनेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष उदय शंकर, सचिव मनीत सिंह उर्फ मन्नू सरदार, उपसचिव नवीन गोयनका, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार विश्वास तथा अंकेक्षक मृगांक कुमार ने संयुक्त रुप से कहा कि रक्तदान शिविरों का आयोजन लगातार जिले में करने की आवश्यकता है।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक