KHAGARIA : चौथम: एसडीओ द्वारा पूछे गये विभागीय स्पष्टीकरण का असर डीलर पर नहीं…आखिर क्यों ?-मिथलेश यादव/जिप सदस्य ठूठी मोहनपुर पंचायत के आरोपी डीलर उमेश कुमार सिंह पर अनियमितताओं के विरुद्ध होगी कार्रवाई: धर्मेन्द्र कुमार/ सदर एसडीओ
KHAGARIA : चौथम: एसडीओ द्वारा पूछे गये विभागीय स्पष्टीकरण का असर डीलर पर नहीं…आखिर क्यों ?-मिथलेश यादव/जिप सदस्य
ठूठी मोहनपुर पंचायत के आरोपी डीलर उमेश कुमार सिंह पर अनियमितताओं के विरुद्ध होगी कार्रवाई: धर्मेन्द्र कुमार/ सदर एसडीओ— चौथम/कोशी एक्सप्रेस/ अनियमितता के आरोप में सदर एसडीओ धर्मेंद्र कुमार ने चैथम प्रखंड अंतर्गत ठूठी मोहनपुर पंचायत के डीलर उमेश कुमार सिंह से स्पष्टीकरण पूछा। लेकिन 20 दिन गुजर जाने के बावजूद अबतक डीलर द्वारा स्पष्टीकरण का जबाब नहीं दिया गया है। हालांकि इसी बीच एसडीओ द्वारा तीन सदस्यीय जांच कमिटी द्वारा भी अनियमितता की जांच की गई। एमओ की तीन सदस्यीय कमिटी के जांच में भी गड़बड़ी का खुलासा हुआ। हालांकि अबतक जांच टीम द्वारा जांच रिपोर्ट एसडीओ को नहीं सौंपा गया है। लेकिन अब डीलर पर कार्रवाई की तलबार लटकती नजर आ रही है। दरअसल में स्थानीय जिला परिषद सदस्य मिथलेश यादव सहित स्थानीय पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्यों एवं दर्जनों उपभोक्ताओं ने एसडीओ को आवेदन देकर डीलर पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था। बाद में उपभोक्ताओं ने एसडीओ का घेराव भी किया था। इस मामले में एसडीओ ने गत 30 दिसम्बर को ही पत्रांक 327 के माध्यम से सात आरोपों ओर डीलर से स्पष्टीकरण मांगा था। लेकिन 20 दिन गुजर गए। लेकिन अबतक डीलर द्वारा स्पष्टीकरण का जबाब नहीं दिया गया है। ऐसे में सवाल उठाया जाना लाजिमी सी बात है। आरोप है कि डीलर दर्जनों मृत व्यक्तियों के नाम से खाद्यान का उठाव कर रहा था। यही नहीं निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न कम दिया जा रहा था। जबकि रेट अधिक लिया जा रहा था। खाद्यान रहते हुए उपभोक्ताओं के बीच खाद्यान का वितरण नहीं किया जा रहा है।
प्राप्त सूचनानुसार अबतक डीलर द्वारा स्पष्टीकरण का जबाब नहीं दिया गया है। इस संदर्भ में सदर एसडीओ धर्मेंद्र कुमार, ने कहा कि तीन सदस्यीय कमिटी द्वारा जांच कराई गई है। अभी जांच रिपोर्ट नहीं आया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद डीलर पर कार्रवाई की जाएगी।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक