KHAGARIA : जदयू युवा जिलाध्यक्ष विक्रम यादव ने किया युवा कमिटि का गठन…जदयू के समर्पित दर्जनों लोगों को मिली नई जिम्मेवारी… जिलाध्यक्ष सोनेलाल मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सहित अन्य नेताओं ने 19 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला ऐतिहासिक बनाने की अपील…

KHAGARIA : जदयू युवा जिलाध्यक्ष विक्रम यादव ने किया युवा कमिटि का गठन…जदयू के समर्पित दर्जनों लोगों को मिली नई जिम्मेवारी… जिलाध्यक्ष सोनेलाल मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सहित अन्य नेताओं ने 19 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला ऐतिहासिक बनाने की अपील… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज बुधवार 15 जवरी 2020 को मकरसंक्रांति के दिन स्थानीय राजेन्द्रनगर स्थित जिला जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जदयू के जिला युवा अध्यक्ष विक्रम कुमार यादव द्वारा युवा कमिटि का गठन करने की घोषणा हुई। इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष सह एमएलसी सोनेलाल मेहता, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सहित शंभू झा, पंकज कुमार पटेल, सुबोध मंडल, अविनाश पासवान, फिरदोस आलम, रुस्तम अली, कृष्ण कुमार मुन्ना एवं अन्य जदयू के नेतागण मौजूद रहे।
मालूम हो कि जिला युवा अध्यक्ष विक्रम कुमार यादव ने कमिटि गठन के पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष सोनेलाल मेहता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार को मकरसंक्राति के अवसर पर बुके समर्पित करते हुए माला पहनाकर स्वागत किया।
विदित हो कि आज खगड़िया जनता यू जिलाध्यक्ष (युवा) विक्रम कुमार यादव ने युवा कमिटि का गठन कर विभिन्न पदों के लिए समर्पित नेताओं का नाम उद्घोषित किया जिसमें जदयू प्रवक्ता के लिए एक पद, जिला युवा उपाध्यक्ष-19, महासचिव-11, सचिव-13, कोषाध्यक्ष-1, प्रखंड अध्यक्ष-7, नगर अध्यक्ष-2, मीडिया प्रभारी-1 सहित जिला कमिटि बनाए गये हैं।
इस अवसर पर प्रेसवार्ता सहित बैठक में उपस्थित जिलाध्यक्ष सोनेलाल मेहता ने जिला युवा कमिटि के पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा युवा अध्यक्ष विक्रम यादव को बधाई देते हुए उन्हें जदयू में संगठनात्मक शक्ति कायम करने का संदेश दिया।
वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने नवमनोनीत जदयू नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय नीतीश कुमारजी पूरी पार्टी के आधारशिला हैं, उनके नेतृत्व में आज बिहार दिन दूनी रात चौगुनी विकास के मार्ग पर सफल हो रहा है।
बैठक को संबेाधित करते हुए विक्रम यादव ने कहा कि 19 जनवरी 2020 को आयेाजित होनेवाली मानव श्रृखंला को सफल बनाते हुए ऐतिहासिक बनाना है, क्योंकि यह संदेश माननीय नीतीशजी की दूरदर्शी भावनाओं पर आधारित है, जो जल जीवन हरियाली और पर्यायवरण रक्षा के लिए विश्वभर में प्रशंसा बटोर रही है।विक्रम यादव ने नवगठित कमिटि सदस्यों से कहा कि वे जिला कमिटि व प्रखंड कमिटि के सारे सार्थी अपने अपने स्तर से कम से कम 25 साथियों को अपने साथ लाकर मानव श्रृंखला में शामिल होकर इसे सफल बनायें। वहीं उन्हेांने कहा कि आपसी मतभेदों को तूल देने की जरुरत नहीं है, क्योंकि आपस में प्रेम कायम है। 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close