खगड़िया: गोगरी: बीडीओ अजय दास के सरकारी आवास में चोरी की घटना का अभियुक्त मो.निसार हुआ गिरफ्तार… गोगरी पुलिस अन्य तीन नामजद चोरों की तलाश में… जब पदाधिकारी का घर असुरक्षित है तो आम जनता की सुरक्षा कैसे होगी ?- अजय दास/बीडीओ
खगड़िया: गोगरी: बीडीओ अजय दास के सरकारी आवास में चोरी की घटना का अभियुक्त मो.निसार हुआ गिरफ्तार… गोगरी पुलिस अन्य तीन नामजद चोरों की तलाश में…
जब पदाधिकारी का घर असुरक्षित है तो आम जनता की सुरक्षा कैसे होगी ?- अजय दास/बीडीओ…गोगरी/ कोशी एक्सप्रेस/ गोगरी प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास ने प्रेस को बताया कि दिनांक 14.11.19 को दिन में वे जब प्रखंड कार्यालय में कार्य कर रहे थे और जब शाम में आवास पहंचे तो उन्होंने देखा कि उनके बेड रुम का दरवाजा का लाॅक टूटा हुआ है, और देखा कि खिड़की का छड़ भी कटा हुआ था, जब वे बेड रुम के अंदर गये तो देखा तो कि चोर ने सूटकेस का लाॅक तोड़कर समान तितर बितर कर दिया था। आगे उन्होंने बताया कि बेड के नीचे से बीस हजार रुपये गायब मिला। उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी गोगरी पुलिस को दी। गोगरी थानाध्यक्ष को जानकारी मिलते ही तुरंत घटनास्थल पहुँच कर जायजा लिया । गोगरी पुलिस ने इस मामले में मो.निसार पिता-मो.ढाहुल उर्फ दिलीप साकिन चकयूसूफ वार्ड संख्या 11 थाना गोगरी को गिरफ्तार किया। पूछ ताछ के दौरान चोरों ने कबूल किया और बताया कि(1) मो.मोखतार पिता-मुन्ना (2)महताब पिता-मो.इसराइल आफताब पिता-मैला उर्फ पेटचीरबा सभी साकिन चकयूसूफ वार्ड संख्या-11 थाना गोगरी के निवासी हैं। अभी फिलहाल मो.निसार को गिरफ्तार कर खगड़िया जेल भेज दिया गया है। बांकि तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । गोगरी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने यह भी कहा कि जब पदाधिकारी का घर असुरक्षित है तो आम जनता की सुरक्षा कैसे होगी ?