बचपन प्ले स्कूल ने अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर स्मृति चिन्ह देकर महिलाओं को किया सम्मानित…
-
बचपन प्ले स्कूल ने अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर स्मृति चिन्ह देकर महिलाओं को किया सम्मानित…
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज शनिवार 9 मार्च 2024 को बचपन प्ले स्कूल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा मनाया गया। इस कार्यक्रम में अपने क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर चुकी सफल महिलाओं को सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में नगर परिषद खगड़िया की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना कुमारी, मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित थी। साथ मे मुख्य अतिथि के रूप में जिला योजना पदाधिकारी कुमारी अर्चना, महिला थाना की थानाध्यक्ष अर्चना सिन्हा, महिला थाना की महिला पुलिस अर्चना तथा ख्याति प्राप्त महिला चिकित्सक डॉ शशि वाला मौजूद थी।
सभी को स्कूल के तरफ से स्कूल की प्रबंध निदेशक पुष्पा कुमारी तथा स्कूल के बच्चियों ने बुके देकर के स्वागत किया गया। बताया गया है कि प्रथम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 1911 ईस्वी में मनाया गया था। महिला दिवस का शुरुआत एक मजदूर आंदोलन से हुआ था। स्कूल की प्रबंध निदेशक पुष्पा कुमारी ने कहा कि समाज की महान महिलाओं को सम्मान देने के लिए दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। महिला ईश्वर की सबसे शक्तिशाली और खूबसूरत रचना है । इस दिन को मनाने का खास मकसद समाज में महिलाओं को बराबरी का हक दिलाना है साथ ही इसका उद्देश्य हर एक महिला को उनका हक दिलाना भी है साथ ही किसी भी क्षेत्र में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव को रोकने के मकसद से भी यह दिवस मनाया जाता है। स्कूल के डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार ने कहा कि हमारे अस्तित्व के पीछे एक महिला है, यह दिवस हमारे जीवन और समाज में महिलाओं के प्रति प्रशंसा सम्मान प्यार और देखभाल का प्रतीक है । यह दिवस मनाने से हमारे स्कूल के बच्चे के बाल मन में बचपन से ही महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव पैदा होगा। महिलाएं वास्तव में दुनिया भर को अपनी काम से आकर्षित कर रही है साथ ही यह संभव है कि वह पुरुषों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चल रही है आप देख सकते हैं कि महिलाएं महान ऊंचाइयों तक पहुंच रही है । यहां तक की अंतरिक्ष की यात्रा भी कर रही है। आज की महिला किसी पर निर्भर नहीं है, वह आत्मनिर्भर और स्वतंत्र है। पुरुषों के बराबर कुछ भी करने में सक्षम है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम महिला की सराहना करें और उनका सम्मान करें जो अपने जीवन में सफलता हासिल कर रही है और अन्य महिलाओं को अपने आसपास के लोगों के जीवन में सफलता लाने का प्रयास कर रही है। महिला थाना की थानाध्यक्ष अर्चना सिन्हा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को याद कर अपने आप पर गर्व होता है और दूसरों के लिए बेहतर करने का अपने कर्तव्य का बोध होता है। महिला चिकित्सा के डॉक्टर शशी वाला ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में भी महिला आज पुरुषों के कम से कदम मिलाकर चल रही है। जिला योजना पदाधिकारी कुमारी अर्चना ने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई जितना जरूरी है उतना जरुरी बच्चों के लिए खेल भी है, एक्टिविटी के साथ खेल-खेल में बच्चों को पढ़ने से वह बड़े आसानी से सीख समझ और आत्म बल से लबरेज हो सकते हैं। खगड़िया नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना कुमारी ने कहा कि बचपन प्ले स्कूल आकर के उन्हें अच्छा महसूस हुआ और आने वाले समय में वे और भी खगड़िया के बच्चों के लिए शारीरिक और मानसिक डेवलपमेंट हो। उसकी योजना बनाएंगे और लागू करेंगे। सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर के तथा बचपन का टेबल वॉच स्मृति चिन्ह के रूप में देखकर के सम्मानित किया गया और उनसे आग्रह किया गया कि आपको आपके किए हुए कर्मों से जो शक्ति प्राप्त हुई है वह और दूसरे के भलाई में उसका उपयोग करें ताकि आने वाले समय में लोग आपका नाम गर्व से ले सके और आपको अपने आप पर गर्व हो। निष्कर्ष के तौर पर महिलाओं की उपलब्धियां का जश्न मनाने के लिए यह दिन अच्छा लगता है इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लिए हम अपने जीवन और समाज में महिलाओं के महत्व को पहचाने और उन्हें भविष्य की बड़ी उपलब्धियां के लिए प्रेरित करें क्योंकि वह घर समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान दे सकती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुंदरम कुमार तथा किडजी प्री स्कूल की सेंटर हेड श्वेता मिश्रा आलिया तबस्सुम तथा बचपन के टीचर का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा उपस्थित अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना की।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress