खगड़िया: राजेंद्र नगर स्थित नव लब्ध प्रतिष्ठ एम.एस.आर. सैनिक स्कूल का वाइस चांसलर डॉ श्यामा राय ने किया उद्घाटन..शिक्षा से ही समाज का होगा संपूर्ण विकास : रुभा कुमारी, प्रिंसिपल
खगड़िया: राजेंद्र नगर स्थित नव लब्ध प्रतिष्ठ एम.एस.आर. सैनिक स्कूल का वाइस चांसलर डॉ श्यामा राय ने किया उद्घाटन…
शिक्षा से ही समाज का होगा संपूर्ण विकास : रुभा कुमारी, प्रिंसिपल
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ गुरुवार 29 फरवरी 2024 को स्थानीय राजेंद्र नगर में शहर के छात्र-छात्राओं को उच्चस्तरीय शिक्षा मुहैया कराने को लेकर लब्ध प्रतिष्ठ एम.एस.आर. सैनिक स्कूल का उद्घाटन भव्य समारोह आयोजित कर हुआ । मालूम हो कि एम. एस. आर. सैनिक स्कूल द्वारा उद्घाटन समारोह में भव्य प्रदर्शन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुंगेर यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डॉ श्यामा राय, मुंगेर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर आलोक कुमार सिंह, विशेष अतिथि के रूप में मुंगेर यूनिवर्सिटी के कुलानुशासक डॉक्टर संजय कुमार भारती, जे.आर.एस.कॉलेज जमालपुर मुंगेर के प्रिंसिपल डॉक्टर देवराज सुमन तथा नवोदय विद्यालय भागलपुर के प्रिंसिपल श्री रोशन लाल शामिल, इंजीनियरिंग कॉलेज के उमेश प्रसाद एवं प्रोफेसर अनिल कुमार पंकज द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
डॉ श्यामा राय ने विद्यालय के सचिव सुबोध कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल करने की शुभकामना दी। डॉ राय ने कहा कि एम एस आर स्कूल के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई इतिहास रचेगी। खगड़िया जैसे जगह में ऐसे स्कूल की जरूरत थी। जहां से बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़े और जिले के साथ साथ अपने अभिभावक एवं देश का नाम रोशन करें।
प्राचार्य रुभा कुमारी ने अपने संबोधन में कहा:- तू जिंदा है तो जिंदगी के जीत पर यकीन , कर अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला जमीन पर||
सबसे पहले मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर श्यामा राय एवं राजकीय अभियंत्रन इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आलोक कुमार सिंह को बच्चों ने मार्च पास्ट करके विद्यालय परिसर तक लाया मार्च पास्ट में लड़के टीम का नेतृत्व जयकरण एवं छात्रा टीम की कैप्टन सोनाली कुमारी थी|
उसके बाद कुलपति ने फीता काटकर विद्यालय का उद्घाटन किया उनके उपरांत कुलपति एवं प्राचार्य ने दीप प्रजवलन करके अपने संबोधन में कहा कि ज्ञान का दीप हमेशा जलते रहे और इसकी रोशनी से देश में अपना नाम रोशन करें, उन्होंने कहा कि बच्चे राष्ट्र के भविष्य हैं एमएसआर सैनिक स्कूल इस दिशा में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए संकट है या सराहनीय एवं प्रशंसनीय कदम है बच्चों में राष्ट्रभक्ति का जज्बा उनके कार्यक्रम में हमें देखने को मिला, संसार में जितने भी प्राप्तियां है शिक्षा सबसे बढ़कर है इनका प्रयास काफी सराहनीय एवं प्रसंसनीय यहां से एक दिन अच्छे डॉक्टर इंजीनियर एवं देश के सर्वोच्च अधिकारी के रूप में बच्चे आगे बढ़कर नाम राज़्य एवं देश का बढ़ायेगे| मुंगेर विद्यालय कुलानुशासक प्रोफेसर डॉक्टर संजय कुमार “भारती” ने कहा कि यहां के शिक्षकों की कार्य करने की प्रेरणा समर्पण बच्चों को अवश्य आगे बढ़ाएंगे,
नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रौशन लाल बच्चों को कला शिक्षा के प्रति विज्ञान शिक्षा के प्रति शिक्षकों बच्चों का सृजनात्मक कार्य काफी हद तक अच्छा लगा यहां का शिक्षा व्यवस्था अच्छी रहेगी विश्वास है|
जे.आर.एस कॉलेज के प्राचार्य देवराज सुमन ने कहा कि यह विद्यालय एक दिन खगड़िया ही नहीं पूरे देश में अपना स्थान स्थापित करेगा| राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मुंगेर के प्राचार्य आलोक कुमार सिंह ने कहा कि संसार का सबसे बड़ा कार्य शिक्षा देना है|
प्रोफेसर डॉक्टर अनिल कुमार पंकज ने कहा कि मुझे पता है इनका मुख्य शाखा महेशखूंट एम एस आर सैनिक स्कूल के छात्र जैसे मेडिकल इंजीनियरिंग में अपना सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करके नाम बढ़ा रहे हैं यह स्कूल भी उसी तरह काम करके खगड़िया ही नहीं बिहार का नाम रोशन करेंगे|
इस समारोह में सर्वप्रथम सरस्वती वंदना व स्वागत गीत सोनाली बबली पायल अंजलि साक्षी के नृत्य को देखकर सभी अतिथि गण हुआ अभिभावक प्रफुल्लित हो गए, डांडिया गीत हुआ है तेरे भवन में बबली पायल साक्षी सोनाली अंजलि साक्षी के डांडिया डांस ने सभी को मां की भक्ति में झूमने पर मजबूर कर दिया एलकेजी बच्चों के फैशन शो सभी को अचंभित कर दिया दिव्यांशु नीतीश आयात मनकोष आनंद प्रेमराज आदि बच्चों का आर्मी एक्ट देखकर सभी को हमारे देश के रक्षक की कुर्बानी की याद दिला दी। बबली और पायल के नृत्य ने खूब तालियां बटोरी, नन्ही परियो कक्षा L. K. G व U. K. G के छात्राएं बरसा तमन्ना सोनाली साधना वंशिका अनुष्का आदि के गीत पर सभी झूम उठे|
यह जो केसरी के लाल गाने पर आकांक्षा, सृष्टि ,आयुषी ट्विंकल टैगोर, लक्ष्मी आंचल के डांस ने सभी को महाराष्ट्र की याद दिला दी|
विद्यालय की संचारी का अनुभव कुमारी ने कहा हमारा बच्चा मेडिकल एवं इंजीनियरिंग में ही नहीं बल्कि I. A. Sएवं B. PS. Cमें परचम फहराया है,
इस मौके पर विद्यालय के आईआईटी के छात्र प्रियांशु को करने कहा कि विद्यालय में हमें घर के तरह अनुशासन ज्ञान विज्ञान के साथ सैनिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया गया आज हम हमारा साथ आईआईटी जैसे परीक्षा पास कर सके, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका के साथ-साथ हेड सर एवं मां जैसी मैडम का योगदान है|
मेडिकल के परीक्षा इस वर्ष पास करने वाले छात्र विभांशु विशाल एवं डॉक्टर सपना कुमारी ,डॉक्टर श्वेता कुमारी ने भी अपने मेडिकल की सफलता के लिए स्कूल के पठन-पाठन की सराहना की, निदेशक सुमन कुमार ने कहा कि हमारे यहां लड़कियों का अभी निशुल्क नामांकन हो रहा है छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था है नर्सरी से नम तक का नामांकन प्रारंभ है 28 मार्च से वर्ग प्रारंभ है| विद्यालय के युवा डायरेक्टर सुमन कुमार (एमबीए) ने बताया की नर्सरी से लेकर क्लास 9th तक के लिए नामांकन जारी है। उन्होंने आगे बताया कि छात्राओं का निशुल्क नामांकन का प्रावधान है। विद्यालय की स्थापना का उद्देश्य छात्र- छात्राओं को आवासीय तमाम सुविधाएं व सुरक्षा उपलब्ध कराने की परंपरा है।
डायरेक्टर सुमन कुमार एवं प्रिंसिपल श्रीमती रूभा कुमारी ने संयुक्त रूप से प्रेस को बताया कि उनका सपना था कि वे समाज में शिक्षा का अलख जगाने के लिये एक ऐसे विद्यालय की स्थापना करें, जहां न सिर्फ शिक्षा के सभी आधुनिक संसाधन उपलब्ध हो, बल्कि विद्यालय के माध्यम से एक शिक्षित समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण किया जा सके. उन्होंने कहा कि पहले बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिये बच्चे बाहर जाते थे.
इस कार्यक्रम का समापन हम साथ-साथ हैं गीत वह सभी शिक्षकों व विद्यालय परिवार के सदस्य द्वारा हम होंगे कामयाब गाकर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक देव कुमार मुनि, शशि कुमार ,मोहन कुमार, भवेश कुमार, विकास कुमार, अनिल कुमार ,विकेश कुमार शिक्षक का नीलू कुमारी , अनीता कुमारी, स्वीकृति कुमारी ,उड़िया ,मीनाक्षी कुमारी ,आदि सहित हजारों छात्र-छात्राएं वह अभिभावक शामिल थे।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress