
सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया देश का 75 वा गणतंत्र दिवस
सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया देश का 75 वा गणतंत्र दिवस 
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ विद्या भारती विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया के परिसर में दिनांक 26 जनवरी 2024 को देश का 75 वॉ गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसका शुभारंभ कृष्ण कुमार प्रसाद ( मा o जिला निरीक्षक, बेगूसराय विभाग ) , प्रमोद कुमार ठाकुर ( मा o जिला निरीक्षक , लोक शिक्षा समिति बिहार ) , अरविंद कुमार सिंह ( उपाध्यक्ष , स oवि o मंदिर, खगड़िया ) , भारत सिंह जोशी ( सचिव, स o वि o मंदिर, खगड़िया ) , काशीनाथ दीपक ( सह सचिव , स० वि ० मंदिर , खगड़िया ) , रामानुज भारती ( कोषाध्यक्ष स ० वि ०मंदिर , खगड़िया), सुधा बाला ( समिति सदस्य , स ०वि ०मंदिर , खगड़िया) , जितेंद्र कुमार ( भाजपा कार्यकर्ता, जिला खगड़िया) , मनोज कुमार ( प्रधानाचार्य , स ० वि ० मंदिर , खगड़िया ) द्वारा संयुक्त रूप से भारत माता पूजन के साथ हुआ । इसके पश्चात विद्यालय के उपाध्याक्ष द्वारा झंडोत्तोलन किया गया और तत्पश्चात राष्ट्रगान गाया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहन द्वारा आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिसने उपस्थित सभी लोगो का मन मोह लिया । खासकर नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम ” हम छोटे बच्चे हैं, दांत हमारे खट्टे हैं…..” और ” हम जायेंगे शिशु वाटिका …… ” ने सभी लोगों का दिल जीत लिया। वहीं बहनों द्वारा प्रस्तुत ” मेरे राम आयेंगे ” बोल पर सामूहिक नृत्य ने झूमने पर मजबूर कर दिया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोक शिक्षा समिति बिहार के माननीय जिला निरीक्षक ने कहा कि गणतंत्र दिवस हम इसलिए मानते हैं क्योंकि आज ही के दिन हमारा देश पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया था । इसी दिन सन 1950 ई० को अंग्रेजों द्वारा निर्मित भारत सरकार अधिनियम 1935 को हटाकर भारत का अपना संविधान लागू किया गया था । 26 जनवरी की तिथि इसलिए चुनी गई क्योंकि 1930 ई० में इसी दिन भारत के स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा देश को पूर्ण स्वराज घोषित किया गया था । अतः हमें इस दिन को भूलना नहीं चाहिए और पूरे हर्षोल्लास के साथ इस महान राष्ट्रीय पर्व को मनाना चाहिए ।
आगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के उपाध्यक्ष ने कहा कि इस दिन हर भारतीय अपने देश के लिए प्राण देने वाले वीर सपूतों को याद करता है क्योंकि यह उनका बलिदान ही था जिसने हमें यह अवसर प्रदान किया । अतः हमें आने वाले पीढ़ियों को इन महान सपूतों के बारे में बताना चाहिए एवं उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उसे अपने जीवन में अपनाने के लिए लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि वे एक जिम्मेदार नागरिक बनकर देश की सेवा करें और इसे विश्व गुरु बनाकर विश्व का सिरमौर बना सके।
इस अवसर पर विद्यालय के 400 भैया बहन , समिति सदस्य , अभिभवक गण समाज के गणमान्य व्यक्ति, वरिष्ठ आचार्य विद्यानंद प्रसाद सिंह , विमल कुमार सिंह , पूनम वर्मा , रीना सिन्हा, राखी गुप्ता , नूतन कुमारी , पूनम सिंह , रूबी कुमारी कमलेश कुमार पाण्डेय ( प्रभारी प्रधानाचार्य एवं मंच संचालन कर्ता ) प्रकाश कुमार एवं प्रशांत कुमार झा ( छायांकन एवं प्रचार प्रसार विभाग ), संजय सरकार ( कार्यक्रम प्रमुख ) और मिथुन कुमार के साथ विद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress