खगड़िया : सदर विधायक पूनम देवी यादव ने जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापना हेतु उपर्युक्त भूखंड के संदर्भ में DM खगड़िया को लिखा पत्र … श्यामलाल ट्रस्ट व अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय के पास भूमि उपलब्ध है…  

खगड़िया : सदर विधायक पूनम देवी यादव ने जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापना हेतु उपर्युक्त भूखंड के संदर्भ में DM खगड़िया को लिखा पत्र … श्यामलाल ट्रस्ट व अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय के पास भूमि उपलब्ध है…  खगड़िया /कोशी एक्सप्रेस/  सदर विधायक पूनम देवी यादव ने अपने पत्रांक पीएटी/2019/318 दिनांक 30 अक्टूबर 2019 के आलोक में खगड़ियाा जिला पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार को पत्र के माध्यम से जिला मुख्यालय के आसपास मेडिकल कॉलेज के लिए भूखंड चिन्हित करने को लेकर अनुरोध किया है।
विधायक ने पत्र में डीएम को लिखा कि खगड़िया जिला में मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थापित हेतु भूमि चिन्हित किया जा रहा है। जिसके संबंध में आपके द्वारा बेलदौड़ अंचल अंतर्गत तेलिहार के रामगढ़ मौजा में भूमि स्थल का निरीक्षण हेतु टीम के साथ गए हुए थे। जबकि आपके द्वारा पूर्व में महान दानवीर श्याम लाल साहू द्वारा दान दिए गए श्यामलाल ट्रस्ट की भूमि परमानंदपुर मौजा और माड़र-सबलपुर के साथ-साथ अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय, रहीमपुर, खगड़िया की जमीन चिन्हित और सर्वेक्षण हेतु अंचल अधिकारी खगड़िया को जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन, श्यामलाल ट्रस्ट का माड़र- सबलपुर स्थित 28 एकड़ भूमि को यह कह कर टाल दिया गया कि उक्त भूखंड महादलित परिवार को पर्चा दिया गया, जो विवादित है।जबकि किसी ट्रस्ट की दान की अरबों रूपए की संपत्ति को फर्जीवाड़ा कर लोगों ने हड़प लिया है।
विधायक श्रीमती यादव ने आगे लिखा कि श्यामलाल ट्रस्ट की भूमि का गैरकानूनी स्थानान्तरणां रद्द हेतु माननीय उच्च न्यायालय पटना के द्वारा जिला प्रशासन को आदेश प्राप्त है। बावजूद डीसीएलआर खगड़ियाा इस मामले को भू- माफिया के प्रभाव में उच्च न्यायालय के आदेश को अनदेखी कर रहे हैं। जबकि बेलदौड़ अंचल के तेलहार पंचायत अंतर्गत रामगढ़ मौजा की जमीन मुख्यालय से काफी दूर है और बाढ़ प्रभावित इलाके के साथ- साथ सुरक्षित आवागमन का सदैव अभाव बना रहेगा। इसलिए विधायक पूनम देवी यादव ने मेडिकल शिक्षा अध्यापन करने वाले छात्र- छात्राओं के लिए आवागमन सहित हर दृष्टि से सुविधा सहज रूप से उपलब्ध कराने के मद्देनजर श्यामलाल ट्रस्ट या अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय, रहीमपुर, खगड़िया की भूमि जो परमानंदपुर माड़र-सबलपुर दहमा मौजे अवस्थित भूखंड को अथवा संसारपुर स्थित कृषि विभाग की भूमि या गोगरी अंचल के राटन स्थित कृषि फार्म की जमीन को उपयुक्त बताते हुए इन्हीं में से किसी मौजा की जमीन को चिन्हित करने का अनुरोध किया है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close