Bachapan Play के बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया वार्षिक खेल दिवस…खेलकूद हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है : पुष्पा कुमारी, एमडी 

Bachapan Play के बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया वार्षिक खेल दिवस…खेलकूद हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है : पुष्पा कुमारी, एमडी

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज शुक्रवार 29 दिसंबर 2023 को बचपन प्ले स्कूल में वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। मालूम हो कि बचपन प्ले स्कूल में खेल दिवस एक बहुत ही प्रेरणादायक और खुशी का दिन होता है जिसका यहां के हर छात्र इंतजार करते हैं . यहां विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाता है जिसमें बच्चे भाग लेते हैं इसमें मुझे कुछ उत्साही बच्चे भी नजर आते हैं जो कि अपनी क्षमताओं से बढ़कर प्रदर्शन करते हैं। चाहे पढ़ाई हो या खेल बचपन के बच्चे इसमें उत्साह और समर्पण की भावना के साथ खेलते हैं , बच्चों का यह सीखने का सही वक्त है। इस अवसर पर फरकिया पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर बबलू कुमार, जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष रंजीत कांत वर्मा,  खगड़िया जिला शतरंज संघ के सचिव  विप्लव रणधीर,  पत्रकार अरुण कुमार वर्मा,  बचपन प्ले स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती पुष्पा कुमारी और डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार ने मिलकर दीप प्रज्वलित कर खेल दिवस समारोह का विधिवत शुरूआत किया। स्कूल की प्रबंध निदेशक पुष्पा कुमारी ने कहा कि हमारे देश में खेल के बढ़ते महत्व को देखते हुए इस विषय पर बात करना अब बहुत आम हो गया है हर कोई जानता है कि खेलकूद हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है. इसलिए हमें इसे सभी स्तरों पर प्रोत्साहित करना चाहिए। खेलकूद हमारे दिमाग तथा शरीर को सक्रिय बनाए रखने तथा कई गंभीर बीमारियों से लड़ने में भी हमारी मदद करता है , इसलिए हमें विचार पूर्वक खेलकूद से जुड़े लोगों को और अधिक प्रोत्साहित करना चाहिए। बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार ने कहा कि एक व्यक्ति की शारीरिक सुंदरता उसके लिए मानवता निर्माण में सहायक होती है खेल बहुत प्रकार के होते हैं जो अलग-अलग देश में विभिन्न देश के लोगों द्वारा खेले जाते हैं हमारे बचपन प्ले स्कूल के बच्चों को इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है ताकि आने वाले समय में यह हर खेल में या जिस खेल में उनकी अपनी रुचि हो उसमें वह अच्छा कर सके। बचपन के बच्चों को इसी तरह से पढ़ाया भी जाता है कि उनका खेल-खेल में पढ़ना है और खेल-खेल में ही सीखना है ताकि उनको पढ़ाई बोझ ना लगे इस प्रकार इस कार्यक्रम को भी मनाया गया जिसमें सारे बच्चे शिद्दत से भाग लिए बच्चों को प्राइज और मेडल भी दिया गया। इस अवसर पर सुंदरम कुमार समेत स्कूल की टीचर तथा गण्यमान्य अभिभावक मौजूद थे सभी ने कार्यक्रम कि तारीफ की।.

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close