केदार नारायण सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्व क्रांति मेमोरियल बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

केदार नारायण सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्व क्रांति मेमोरियल बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ गुरुवार 30 नवंबर 2023 को केदार नारायण सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चतुर्थ स्वर्गीय क्रांति मेमोरियल बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी सन्हौली में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर सभापति अर्चना कुमारी और आईएमए के संरक्षक डाक्टर प्रेम कुमार ने नारियल फोड़कर कर किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, यूथ क्लब खगड़िया के अध्यक्ष प्रद्युमन प्रद्युम्न कुमार सिंह, भाजपा लोकसभा जिला संयोजक रवीश चंद्र सिन्हा, जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शना सिंह आदि मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में जिले के आठ टीमें माड़र, संसारपुर, सन्हौली, परबत्ता की बालक बालिका टीम ने भाग लिया। जिसमें बालक वर्ग का पहला सेमीफाइनल मुकाबला माड़र और संसारपुर के बीच खेला गया। जिसमें माड़र की टीम शुरू से ही आक्रामक रही । माड़र की टीम तेजी से स्कोर बनाते हुए 34-19 से संसारपुर के टीम को हरा दिया। इसके बाद दूसरा मुकाबला महिला वर्ग में परबत्ता के कर्ना और सन्हौली के बीच खेला गया। जिसमे सन्हौली की टीम ने कर्ना की टीम हरा दिया। तीसरा मैच बालक वर्ग के सन्हौली और बंदेहरा टीम के बीच खेला गया । जिसमें सन्हौली की टीम ने बंदेहरा को 25 -22 से हरा दिया। इसके बाद बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला माड़र और सन्हौली के बीच हुआ। जिसमें दोनों टीमों में कांटे की टक्कर हुई। दोनों मजबूत टीम के बीच दर्शकों को बेहतरीन खेल देखने को मिला। फाइनल मुकाबले में सन्हौली की टीम ने माड़र की टीम को 47-29 से हरा दिया। वही बालिका वर्ग में सन्हौली और संसारपुर के बीच हुए मुकाबले में सन्हौली टीम ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 43-29 से संसारपुर टीम को हरा दिया। इस प्रकार बालक -बालिका दोनों वर्ग में सन्हौली की टीम विजय रही। मैच में बेहतर प्रदर्शन के लिये बालिका वर्ग में बेस्ट रेडर संसारपुर टीम की रूपम कुमारी और बेस्ट डिफेंडर संहौली टीम की राखी को और बालक वर्ग में बेस्ट रेडर माड़र के शाहिद और बेस्ट डिफेंडर सन्हौली टीम के मिथुन कुमार को दिया गया। वही माड़र के सुल्तान और संहौली के चाहत को तीन सुपर रेडर का पुरस्कार मिला। मौके पर गजेंद्र नारायण सिंह,नगर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा, डा. जैनेन्द्र नाहर, डॉ0 एच प्रसाद, नीलेश चौधरी, मनीष परिदर्शी, विनीत विक्रम, पंकज ठाकुर, अमित पोद्दार, भाजपा मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय, महेश्वर सिंह, सौरभ सिंह, प्रभाष कर्ण, प्रकाश, चंद्रमणि, अरमान, रौशन, चुन्नी, सुजीत, नंदू कुमार, सुमन कुमार आदि मौजूद रहे।

  • .
  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close