CM नीतीश कुमार ध्यान दें -मुंगेर में हर घर नल जल योजना में व्याप्त अनियमिताओं भ्रष्टाचार पर विभाग की खामोशी का रहस्य क्या है ?

CM नीतीश कुमार ध्यान दें –मुंगेर में हर घर नल जल योजना में व्याप्त अनियमिताओं भ्रष्टाचार पर विभाग की खामोशी का रहस्य क्या है ?


मुंगेर/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सुचना अनुसार बिहार के सीएम माननीय नीतीश कुमार द्वारा दिनांक 24. 11. 22 को प्रेषित प्रकाशनार्थ संदेश चरितार्थ करने के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल विभाग मुंगेर के कार्यपालक अभियंता इंजीनियर अविरंजन से सूचना अधिकार अधिनियम अंतर्गत विगत 7 अगस्त 2023 को प्रेस एसोसिएशन आफ बिहार के अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार आरएमपी मधुर ने उपलब्धियां तथा कार्य एजेंसियों के संदर्भ में प्रामाणिक सूचना की मांग की थी, जो आज दिनांक 4 अगस्त 2023 तक अनुपलब्ध है।
मालूम हो कि आज दिनांक 4 अगस्त 23 को उक्त कार्यपालक अभियंता अभिरंजन ने फोन पर आवेदक वरिष्ठ पत्रकार मधुर को मुंगेर बुलाकर प्रामाणिक सूचना उपलब्ध करने का आश्वासन दिया लेकिन अचानक इंजीनियर अभिरंजन लंच के बहाने कार्यालय से बाहर चले गए।
आश्चर्य है कि बार-बार तहकीकात करने पर बताया गया कि साहब बिना कुछ बोले चले गए और कार्यालय स्टाफ की हिम्मत जवाब दे दी गई कि संबंधित कार्यपालक अभियंता को कैसे कार्यालय आने की गुहार लगाया जाए।
आश्चर्य की राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में व्याप्त अनियमितताओं और भ्रष्टाचार इतना भयंकर रूप ले चुका है कि ऐसे इंजीनियरों की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मुंगेर के लोगों ने प्रेस को बताया कि इस योजना में लाखों रुपए की रिश्वतखोरी हो रही है, सिर्फ फाइलों में फर्जी आंकड़े दर्ज कर राज्य सरकार की आंखों में धूल झोंका जा रहा है। वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने बताया कि नियमानुसार प्रथम अपीलीय पदाधिकारी सह क्षेत्रीय मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग भागलपुर प्रक्षेत्र को इसकी सूचना भेजी जा रही है तथा विभागीय निगरानी विभाग का ध्यान भी आकृष्ट किया जाना है।
पत्रकार मधुर ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि “प्रशासन” स्मारिका में विभागीय उपलब्धियां को फर्जी बनाकर प्रकाशित कभी नहीं किया जा सकेगा क्योंकि पत्रकारिता का उद्देश्य चाटुकारिता नहीं है।

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close