जदयू द्वारा आयोजित एक दिवसीय कर्पूरी चर्चा में खगड़िया पहुंची मंत्री लेसी सिंह बोलीं -सीएम नीतीश कुमार ही अतिपिछड़ा के सच्चे हितैषी हैं

जदयू द्वारा आयोजित एक दिवसीय कर्पूरी चर्चा में खगड़िया पहुंची मंत्री लेसी सिंह बोलीं – सीएम नीतीश कुमार ही अतिपिछड़ा के सच्चे हितैषी हैं…

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 16 सितम्बर 2023 को
सदर प्रखण्ड के कासिमपुर पंचायत अंतर्गत दाढ़ीआस भदास खेल मैदान में जन नायक कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों पर चलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अतिपिछड़ा वर्ग के लिए किए गए चहुंमुखी विकास के कार्य एवं केन्द्र सरकार की उपेक्षा पर विचार हेतु आयोजित खगड़िया विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय जननायक कर्पूरी चर्चा की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंच संचालन जदयू के जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल तथा मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।आगत अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र, बुके व माला से किया गया तथा केन्द्रीय बीजेपी सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ काला रंग का भी अंग वस्त्र देकर भाजपा का विरोध प्रकट किया गया ।अतिथियों के स्वागत में गायक गोपाल जी ने स्वागत गान प्रस्तुत किया ।इससे पहले आगत अतिथियों व जदयू पदाधिकारियों ने जन नायक कर्पूरी ठाकुर के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नीति, नियत और सिद्धांत तथा उनके नेतृत्व में किये गये अतिपिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण देने से लेकर विकास कर आगे बढ़ाने के लिए अनवरत प्रयास किया जा रहा है।जो समाज वंचित, शोषित, अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को आगे बढ़ाने का काम किये,इनके जीवन स्तर को ऊंचे उठाने के लिए बहुत सारे काम किये।सड़क, बिजली की सुविधा पर भी चर्चा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार न्याय के साथ सर्वांगीण विकास कर रहे हैं आज बराबर की पंक्ति में आधी आबादी महिला की है जो नीतीश कुमार का देन है।सरकारी नौकरी में 33 प्रसेंट महिला को आरक्षण दिये हैं।उन्होंने मुख्यमंत्री बालिका-बालक साइकिल-पोशाक योजना, अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए छात्रावास, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, छात्रवृत्ति का लाभ देकर शैक्षणिक स्तर पर सुदृढ़ बनाये हैं।उन्होंने कहा कि जन नायक कर्पूरी ठाकुर के अधूरे सपने को साकार करने के लिए नीतीश कुमार लगातार संघर्षशील रहे हैं।बिहार में शांति-सौहार्द पूर्ण व्यवस्था कायम किये हैं।महिलाओं को सम्मान बढ़ाने का काम किये हैं।हमारे नेता नीतीश कुमार में क्षमता व योग्यता है जो आज देश स्तर पर केन्द्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ महागठबंधन दलों को एक मंच पर लाने के लिए अगुवाई कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मणिपुर जलता रहा,वहां महिलाओं को नंगा घुमाया जा रहा था,महिला के साथ बलातकार हो रहा था तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोये हुए थे।आज विपक्षी एकता दलों का इंडिया नाम से जलन है भाजपा को।इसिलिए भारत का संविधान बदलने की साजिश रच रही है।ऐसे निकम्मी जुमले बाज केन्द्रीय बीजेपी सरकार को जड़मुल से उखाड़ फेंकने का काम करें और नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें।
सभा को विधायक विजय सिंह निषाद, मोहम्मद अलीम अंसारी जी ,जदयू के प्रदेश महासचिव सह मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी मुकेश विद्यार्थी ,खगड़िया की पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, जदयू प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा,खगड़िया विधानसभा प्रभारी पंकज सिंह ,जदयू राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य नीलम वर्मा व अजय मंडल, जदयू के जिला प्रवक्ता सह परवत्ता विधानसभा प्रभारी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ,जिला उपाध्यक्ष चन्दन कुमारी, निर्मला कुमारी, वीणा पासवान , पार्वती देवी ,सुबोध यादव, जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया,अरविन्द कुमार सिंह,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन मोहन मेहता,जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष राका सहाय ,युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सावन कुमार बन्टी , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहाव उद्दीन, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार चौरसिया,किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ललित चौधरी,छात्र जिला अध्यक्ष सिद्धांत कुमार छोटू सिंह ,जिला महासचिव अंगद कुमार, अनुज कुमार शर्मा ने भी संबोधित करते हुए नीतीश कुमार के उपलब्धियों और जन नायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों व सिद्धांतो को लेकर चर्चा किया।इसी बीच जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने खगड़िया सहित पूरे बिहार भर में महिने में एक दिन पंचायत भवन में शिविर आयोजित कर गरीब परिवारों को नये राशन कार्ड उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने तथा अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय रहीमपुर,मथुरापुर खेल मैंदान, दाढ़ीआस भदास खेल मैंदान,माड़र रणखेत मैंदान एवं अमनी खेल मैंदान में स्टेडियम निर्माण कराने की मांग को लेकर आवेदन दिया। इस अवसर पर हीरानन्द सिंह,पंकज चौधरी, कमल किशोर पटेल,ममता जयसवाल, मुन्नी जयसवाल,इन्जीनियर विक्रम कुमार पटेल,कम कुमार पटेल ,नवनीत कुमार, नीतीश कुमार, संजीव सैनी, सुनील कुमार बब्लू, प्रमोद महंथ,भदास की मुखिया पुजा कुमारी,पंसस ममता देवी ,सुमन कुमार, बुलबुल यादव,शनिदेव, ललन महतों सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण के अलावे सैकड़ों की संख्या में आमजन उपस्थित रहें ।

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close