जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने बीजेपी पर साधा निशाना… बोले -मोदी सरकार ने देश को कर्ज के बोझ तले दबा दिया …
जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने बीजेपी पर साधा निशाना… बोले –मोदी सरकार ने देश को कर्ज के बोझ तले दबा दिया …
चौथम/कोशी एक्सप्रेस/आज 30 जून 2023 को
चौथम प्रखंड के हरदिया,मध्य बोरने एवं पूर्वी बोरने पंचायत में जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल तथा बेलदौर विधान सभा के प्रभारी अमर कुमार सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष नूतन कुमार सिंह पटेल ने शुक्रवार को जदयू की पंचायत कमिटी का गठन किया।साथ हीं उन्होंने नीतीश सरकार की योजनाओं को आमजनों के बीच बारीकी से रखते हुए कहा कि आज बिहार में जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाये जा रहे हैं उसमें 98 प्रतिशत बिहार सरकार के बूते संचालित योजना है।
जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने भाजपा को जहां झूठ का सरदार बताया वहीं भ्रष्टाचार का जनक की संज्ञा दे दिया।उन्होंने कहा कि चार सौ करोड़ से अधिक राशि की लागत से बीजेपी का दफ्तर बना और विभिन्न राज्यों के दर्जनों विधायक को खरीद फरोख्त किया ये सब फूल सूंघाने से तो नही हुआ।देश के सारे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया में बड़े बड़े विज्ञापन आ रहा है।ये सब पैसा कहां से आ रहा है।ये सब देश की गरीब, किसान- मजदूरों के पैसे हैं जो बीजेपी सरकार पानी की तरह बहा रहे हैं।रेल और पोस्ट ऑफिस आदि विभागों में नौ साल से बहाली ठप है।नित्य उपयोगिक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रहे हैं, वेरोजगारी चरम पर है।लेकिन ये बीजेपी वाले जात व धर्म के नाम पर, देवी देवता के नाम पर लोगों को दिग्भ्रमित कर अपना राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रहे हैं।ऐसी जुमले बाज सरकार को देश के नागरिक सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुके हैं। इसीलिए देश के गृह मंत्री अमित शाह आनन फानन में कुछ भी बोले जा रहे हैं ।
विधान सभा प्रभारी अमर कुमार सिंह ने बहुरूपिया बीजेपी सरकार की नाकामी को जमकर उजागर किया।उन्होंने जदयू को पंचायत और बूथ स्तर पर मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को टास्क दिया वहीं बीजेपी के हर चाल से सतर्क रहने की जरूरत पर बल दिया।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सुनील कुमार, प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा,अशोक राय, बुलून झा,रौशन कुमार रौशन,यशवंत सिंह,मुकेश कुमार सिंह एवं बंधन झा उपस्थित थे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक