खगड़िया मना रहा अपना 42वां स्थापना दिवस…जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो का हुआ शानदार आयोजन…

खगड़िया मना रहा अपना 42वां स्थापना दिवस…जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो का हुआ शानदार आयोजन…

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ बुधवार 10.05.23 को खगड़िया जिला का 42वां स्थापना दिवस हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन प्रखंडों से लेकर जिला स्तर पर किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्थापना दिवस के अवसर पर चिल्ड्रन पार्क में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। रंगोली निर्माण सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ समाहरणालय भवन को रोशनी से सजाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्वाह्न 7:00 बजे समाहरणालय परिसर से प्रभात फेरी निकाली गई थी, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया। प्रभातफेरी को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री विमल कुमार सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री तेज नारायण राय एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कृष्ण मोहन ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई प्रभातफेरी राजेंद्र चौक होते हुए समाहरणालय परिसर में आकर समाप्त हुई। इस दौरान स्कूली बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, शराबबंदी, जल जीवन हरियाली, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सुधार, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आदि विषयों से संबंधित संदेश और स्लोगन लिखकर अपने हाथों में लिए हुए थे। प्राथमिक विद्यालय, चंद्रनगर, प्लस टू आर्य कन्या उच्च विद्यालय, बापू मध्य विद्यालय, बलुआही, मध्य विद्यालय हाजीपुर उत्तरी, मध्य विद्यालय हरदासचक, आर्यवृति कन्या मध्य विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मध्य विद्यालय, सन्हौली इत्यादि विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रभात फेरी में शामिल थे। एनसीसी के बच्चों द्वारा साइकिल रैली पर जिला स्थापना दिवस के अवसर पर निकाली गई। विधायक खगड़िया छत्रपति यादव, जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय घोष एवं पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने चिल्ड्रन पार्क में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया और स्थापना दिवस के अवसर पर गुब्बारे उड़ाए। कार्यक्रम स्थल चिल्ड्रन पार्क, चित्रगुप्त नगर में बिहार सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं तथा महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों को प्रदर्शित करने हेतु विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टाॅलों एवं मेले का माननीय विधायक, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, पशुपालन विभाग, जीविका, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, आईसीडीएस, मत्स्य पालन विभाग, शिक्षा विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया गया एवं इनमें प्रदर्शित सूचनाओं एवं विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी ली एवं आम लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में काम करने का निर्देश दिया। चिल्ड्रन पार्क में स्थापना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने सबको स्थापना दिवस की बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि खगड़िया जिला को अधिक विकसित करने के लिए और सरकार की योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। जिले के सभी लोगों को विकास के लिए समवेत प्रयास करना होगा। माननीय विधायक खगड़िया ने भी लोगों को जिला स्थापना दिवस की बधाई दी। आज ही के दिन 1981 में पृथक खगड़िया जिला की स्थापना की गई थी। स्थापना दिवस के अवसर पर खेल भवन में शतरंज एवं इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चिल्ड्रन पार्क में रंगोली का निर्माण जीविका दीदियों द्वारा किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में आंगनवाडी सेविकाओं द्वारा रंगोली का भी निर्माण किया गया एवं देर शाम को आकर्षक दीपमाला भी समाहरणालय परिसर में बनाई गई। समाहरणालय भवन को भी आकर्षक रोशनी से सजाया गया था। 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त संतोष कुमार, अपर समाहर्ता मोहम्मद राशिद आलम, अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया अमित अनुराग सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close