मानसी: नौ दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर निकली शोभा कलश यात्रा
मानसी: नौ दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर निकली शोभा कलश यात्रा
कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु
मानसी(खगड़िया)/कोशी एक्सप्रेस/ सर्वधर्म समन्वय सनातन भागवत परिवार की ओर से नगर के एकनियां गांव में नौ दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर सोमवार को शोभा कलश यात्रा निकाली गई।शोभा कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर मानसी बाजार के विभिन्न चौक चौराहे होते पूरे विधि विधान से नगर का भ्रमण करते हुए एकनियां घाट पर जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचकर कलश यात्रा संपन्न हुआ।इस कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह नीबू पानी की व्यवस्था की गई थी।जय श्रीराम के उद्घोष से नगर भक्तिमय में सराबोर हो गया।इस उपरांत कथावाचक निरंजन दास जी महाराज श्यामा किशोरी का श्रद्धालुओं द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।भगवान श्रीराम के चित्रण का वर्णन करते हुए कथावाचक रंजन दास जी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीराम के स्मरण से ही मनुष्य के सारे पाप धुल जाते है।मुख्य अतिथि सभापति प्रभा देवी उपसभापति पप्पू कुमार सुमन सभापति प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह फीता काटकर उद्घाटन करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम ने एक ऐसा आदर्श स्थापित किया उनके जीवन की हरेक पहलु हम लोगों के लिए प्रेरणा है।मैं आयोजक मंडल को धन्यवाद ज्ञापन करता हूं जिन्होंने नौ दिवसीय राम कथा का आयोजन कर नगर को भक्ति में सराबोर करने का काम किया।मौके पर वार्ड पार्षद अमृत राज, डेविड कुमार, अखिलेश राज, रवि कुमार , पूर्व मुखिया कौशल सिंह , राजकुमार यादव, महेश्वरी प्रसाद यादव , अरविंद यादव, गांधी ठाकुर, गणेश जी ठाकुर ,रवीश यादव, विपिन यादव, अशोक यादव, रंजीत यादव, सरोज यादव, मुन्ना यादव ,सोनिया लाल यादव, भानु प्रताप ठाकुर, संतोष यादव श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हुए थे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक