खगड़िया: चैती दुर्गा पूजा मेला का राजद नेता चंदन यादव ने फीता काट कर किया शुभारंभ…
खगड़िया: चैती दुर्गा पूजा मेला का राजद नेता चंदन यादव ने फीता काट कर किया शुभारंभ…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ खगड़िया लोकसभा अन्तर्गत जलकौरा के मनबोधतोला में रात्रि के बारह बजे चैती दुर्गा मेला का उद्घाटन राजद नेता डॉ चन्दन यादव ने फीता काटकर किया। मौके पर हजारों लोग मौजूद थे। श्री यादव ने अपने संबोधन में कहा की जिस तरह मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने दुनिया को यह संदेश दिया की जाती पाती से उपर उठकर हमे अपने समाज समेत देश को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाना चाहिए ठीक उसी प्रकार हमे आज जरूरत है की सारे भेदभाव भुलाकर श्री राम प्रभु के नक्शे कदम पर चलते हुए आपस में भाईचारा और एकता बनाते हुए हम देश को देशांतर में एक नई अनन्या ऊंचाई पर ले जाएं । उन्होंने यह भी कहा की आज से यह संकल्प लें की कभी भी हम धर्म जातिवाद के नाम पर आपस में नही उलझेंगे। इस दौरान खूब तालियां भी बजी। इस अवसर पर युवा राजद के प्रभास यादव, शंभू यादव, रणवीर यादव, विकाश शाह, चन्दन साह, प्रह्लाद साह, लालन यादव, बलराम महतो, छोटू यादव, विनय तांती, रणधीर पासवान समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता साथ मौजूद थे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक