जदयू एमएलए डॉ संजीव कुमार की पहल पर सीएम नीतीश ने लिया संज्ञान… परवता विधानसभा के रिंग बांध निर्माण की स्थलीय निरीक्षण के लिए कल पहुंचें जल संसाधन मंत्री…

जदयू एमएलए डॉ संजीव कुमार की पहल पर सीएम नीतीश ने लिया संज्ञान… परवता विधानसभा के रिंग बांध निर्माण की स्थलीय निरीक्षण के लिए कल पहुंचें जल संसाधन मंत्री...परवत्ता/कोशी एक्सप्रेस/ आज
27-03-2023 को परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल परबत्ता विधानसभा के नया रिंग बांध का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। ज्ञात हो कि पूर्व में भी माननीय मुख्यमंत्री, माननीय विभागीय मंत्री को और समाधान यात्रा के दौरान भी इस मुद्दे को रखा था, जिस पर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जल संसाधन मंत्री श्री संजय झा को स्थल निरीक्षण करने को कल ही कहा।
परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र परबत्ता अंतर्गत रिंग बांध का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण जनहित में अति आवश्यक है। प्रत्येक वर्ष बाढ़ के कारण उक्त स्थल पर निवास करने वाले लोगों की फसल एवं घर बाढ़ के पानी में डूब जाता है। परबत्ता प्रखंड अंतर्गत नयागाँव रिंग बांध से माधवपुर पंचायत के मुरादपुर ग्राम, विष्णुपुर ग्राम, माधवपुर ग्राम, डुमरिया कबेला तक एवं कबेला से गोगरी प्रखंड के इटहरी पंचायत के आश्रम टोला तक रिंग बांध निर्माण अति आवश्यक है इसलिए वर्णित स्थलों पर रिंग बांध निर्माण तथा सुदृढ़ीकरण किया जाय। साथ ही परबत्ता प्रखंड अंतर्गत खजरैठा पंचायत के मथुरापुर ग्राम के बांध से भरतखंड पुराना वास होते हुए ड्योढ़ी भरतखंड दुधैला तक रिंग बांध निर्माण सहित परबत्ता प्रखंड अंतर्गत जोरावरपुर पंचायत के कज्जलवन ग्राम में नरेश दास के घर से गंगा किनारे पत्थर नोज तक रिंग बांध निर्माण की मांग किया हूं । (यह कम ऊँचाई का रिंग बांध है, जिससे इस क्षेत्र के ग्रामीणों पर बाढ़ का खतरा बना रहता है। इस रिंगबांध को ऊँचा करने की आवश्यकता है, जिससे बाढ़ के समय ग्रामीणों के फसल तथा घर सुरक्षित हो सके। जिसे माननीय मुख्यमंत्री श नीतीश कुमार  ने सहमति जता दी और जल संसाधन मंत्री श्री संजय झा को स्थल निरीक्षण करने का आदेश दिया ।

 

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close