धूमधाम के साथ कमलपुर में मनायी गई संत रविदास की 646 वीं जयंती समारोह..
धूमधाम के साथ कमलपुर में मनायी गई संत रविदास की 646 वीं जयंती समारोह..
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ 06 फरवरी 2023 को
शहर से सटे कमलपुर सार्वजनिक चैती दुर्गा स्थान के परिसर में माघी पूर्णिमा को हर्षोल्लास के साथ संत शिरोमणि रविदास जी की 646 वीं जयंती समारोह सह सत्संग समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष रामलखन प्रसाद पासवान ने की।जबकि मंच संचालन जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया।समारोह का उद्घाटन सदर विधायक छत्रपति यादव , काँग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान तथा जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से रीबन काटकर किया।वहीं इन अतिथियों के द्वारा संत शिरोमणि रविदास चौक का भी उद्घाटन किया गया । समारोह शुभारंभ होंने से पूर्व 10 बजे दिन में शोभा यात्रा निकाली गयी जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समारोह स्थल तक पहुंची ।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक छत्रपति यादव ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी मानव समरूपता के मार्गदर्शक थे ।उनके रचना से यह सिद्ध होता है कि मानव समाज के प्रगति के लिए जात पात समाप्त हो और स्वच्छ मन व अच्छे कर्म करने से ही बेहतर समाज के निर्माण संभव है।उनके रचना मन चंगा तो कठौती में गंगा आज भी प्रासंगिक है।उन्होंने कहा कि सन्हौली दुर्गा स्थान के बगल से कमलपुर रविदास चौक तक पक्की सड़क निर्माण कार्य कराया जाएगा।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान तथा जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि संत रविदास जी जात पात छुआ-छूत अंधविश्वास का कट्टर विरोधी थे।वे कवि, संत व समाज सुधारक थे जिन्होंने सामाजिक कुप्रथाओं से उपर उठने और कर्म की प्रधानता पर बल दिया था जिसे अपनाने की जरूरत है।वहीं मंच संचालन कर रहे आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि संत रविदास जी अपने काव्यात्मक रचना में समाज को सही दिशा दिखाने का काम किये हैं।वे वास्तव में स्वच्छ, सुन्दर, समग्र व समतामूलक समाज के लिए महान संदेशवाहक थे।
इस अवसर पर पूर्व मुखिया प्रोफेसर तरूण प्रसाद ,सुभाषचन्द्र जोषी,शिक्षक बालकिशोर पासवान,सुखनन्दन पासवान, सूर्य कुमार पासवान,डा.पुरातन गांधी,जदयू नेत्री नीलम वर्मा, वीणा पासवान, जदयू नेता उमेश सिंह पटेल,उमेश ठाकुर,पत्रकार चन्द्रशेखरम, मोहम्मद रिजवान, रामसुचित पासवान, योग गुरु उमाशंकर प्रसाद, मधुवाला वर्मा, राकेश पासवान, अर्जुन रजक,संजीव सैनी,शिक्षक सुमन कुमार,युवा जदयू के नेता किरणदेव कुमार करण, शनातन पासवान,कैलाश शर्मा, रतन शर्मा, हीरालाल पासवान, राजीव कुमार गुड्डू आदि उपस्थित थे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक