खगड़िया: GNM (पारा मेडिकल) की प्रिंसिपल डॉ मंजू के विरुद्ध जिला लोक शिकायत में मामला दर्ज…राशन, ड्रेस और वित्तीय अनियमिताओं की पड़ताल कौन करेगा ?
खगड़िया: GNM (पारा मेडिकल) के प्रिंसिपल डॉ मंजू के विरुद्ध जिला लोक शिकायत में मामला दर्ज…
राशन, ड्रेस और वित्तीय अनियमिताओं की पड़ताल कौन करेगा ?
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचना अनुसार सदर अस्पताल परिसर में जीएनएम स्कूल पारा मेडिकल में नामांकित स्टूडेंट की समस्याएं जगजाहिर हो चुकी हैं, विगत दिनों पीड़ित छात्रों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया था कि राशन के नाम पर प्रतिमाह ₹3000 और ड्रेस के लिए 38 सौ वसूलने का सिलसिला जारी है लेकिन भोजन और ड्रेस दोनों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। इतना ही नहीं जीएनएम परिसर में शौचालय के दुर्गंध से 1 मिनट भी वहां रुक कर श्वास लेना जानलेवा है। जीएनएम परिसर में सफाई कर्मी मुकेश मलिक ने प्रेस को बताया कि वहां 3 सफाईकर्मी सोनू मलिक एवं नीतू देवी ड्यूटी पर रहते हुए भी सफाई की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। सफाई कर्मी ने नगर परिषद विभाग पर आरोप लगाते बताया कि आखिर कूड़ा करकट कहां फेंका जाए ?साभार
मालूम हो कि जीएनएम स्कूल की प्रिंसिपल डॉ मंजू की घोर वित्तीय अनियमितताओं एवं अनुशासनहीनता सहित स्टूडेंट को लगातार डराने धमकाने व प्रताड़ित करने जैसी गैरकानूनी हरकतों के विरुद्ध 27 दिसंबर 2022 को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकारआर एम पी मधुर ने विधि सम्मत कार्रवाई हेतु मामला दर्ज कराया है।
वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने कहा कि अनियमितताओं के संदर्भ में निदेशक प्रमुख, नर्सिंग स्वास्थ्य सेवाएं बिहार पटना को भी प्रामाणिक तत्वों की जानकारी भेज दी जाएगी। अपना नाम नहीं छापने कि शर्त पर अस्पताल कर्मियों ने बताया कि डॉ मंजू द्वारा अपने पतिदेव को डाटा ऑपरेटर पद पर गैरकानूनी रूप में नियुक्त कर वित्तीय अनियमितताओं पर पर्दा डाल रही हैं, जो जांच पड़ताल का विषय है।
अभी अभी जीएनएम परिसर में दर्जनों छात्राओं को प्रिंसिपल डॉ मंजू के साथ फिल्मी गीत पर डांस करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो अत्यंत आपत्तिजनक है।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक