राजमाता माधुरी देवी खेल प्रोत्साहन समिति की बैठक में खगड़िया के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की नीतियां बनी: डॉ विवेकानंद
राजमाता माधुरी देवी खेल प्रोत्साहन समिति की बैठक में खगड़िया के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की नीतियां बनी: डॉ विवेकानंद
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ सोमवार 14 नवंबर 2022 को राजमाता माधुरी देवी खेल प्रोत्साहन समिति की बैठक अपराहन 4:00 बजे शहीद शहीद प्रभु नारायण अस्पताल परमानंदपुर के श्री श्याम लाल सभागार में संपन्न हुआ।
मालूम हो कि उक्त बैठक में जिले में होनेवाली विभिन्न खेलों के विकास पर चर्चा हुई और जिले के गरीब प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु कुछ नई योजनाओं की रूपरेखा तैयार की गई ।
इस अवसर पर माधुरी सेवा न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर विवेकानंद ने विभिन्न खेल प्रतिनिधियों को सहयोग राशि का चेक प्रदान किया, साथ ही नशा मुक्ति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु एवं उस कार्य के विस्तार हेतु प्रेम कुमार यशवंत को भी चेक प्रदान किया गया।
खेल प्रतिनिधि के रूप में डॉक्टर जैनेंद्र नाहर, बैडमिंटन से प्रोफेसर युगल किशोर, क्रिकेट से जवाहर , शतरंज से विकास कुमार, हॉकी से एवं नरेश कुमार यादव फुटबॉल से उपस्थित थे।
बताया गया है कि अगली बैठक 1 माह बाद की जाएगी।
इस अवसर पर डॉक्टर विवेकानंद ने कहा जल्द ही हमारा जिला खेल के मामले में बिहार में अव्वल आएगा।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक