गंगा-गंडक कटाव समाधान के लिए दो जिलों के सैकड़ों लोग मिलने पहुंचे राजद नेता मनोहर यादव से… मदद की लगाई गुहार…
गंगा- गंडक कटाव समाधान के लिए दो जिलों के सैकड़ों लोग मिलने पहुंचे राजद नेता मनोहर यादव से… मदद की लगाई गुहार…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज 05.11.2022 को सदर प्रखंड खगड़िया के रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धरम यादव के साथ रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के तरह गाँव और मुंगेर जिला के सोलह गाँव के सैकड़ों ग्रामीण पूर्व नगर सभापति सह पूर्व राजद एम एल सी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव से मिलकर वर्ष 2017 में गंगा नदी के उत्तरी पार मुंगेर घाट से पूर्व चार पाँच किलोमीटर तक कटाव निरोधी कार्य(बंडाल) का निर्माण कराये गये कार्य की मरम्मति या पुनः कटाव निरोधी कार्य करवाने को लेकर मिलने आये।
पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि वर्ष 2017 में खगड़िया जिला के मथार सहित बारह तेरह गाँव और मुंगेर जिला के सोलह गाँव को कटाव से बचाने के लिए गंगा नदी के उत्तरी भाग मुंगेर घाट से पूर्व पाँच किलोमीटर बंडाल का निर्माण कार्य कराने के लिए बहुत प्रयास और पैरवी करवाया था तब जाके सन्तावन करोड़ के लागत से बंडाल निर्माण संभव हो पाया था।आज फिर कटाव की स्थिति उतपन्न हो गई है।
ग्रामीणों ने पिछले बार बंडाल निर्माण के लिए केंद्र सरकार और बिहार सरकार के दर्जनों पदाधिकारी के पास आवेदन दिया मुंगेर और खगड़िया के सभी पदाधिकारियों से मिले आंदोलन किये फिर भी कोई नहीं सुन रहा था।इसी तरह सैकड़ों ग्रामीण मुझसे आकर मिले और मैंने प्रयास कर यह बंडाल निर्माण कार्य कराने में मदद की।इस समस्या के निदान के लिए ग्रामीणों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जल संसाधन मंत्री से मिलेंगे।
मुखिया प्रतिनिधि धरम यादव ने कहा कि आज फिर 2017 के पहले वाली स्थिति है।खगड़िया सदर प्रखंड के तेरह गाँव मथार,जंगली टोला करारी,जंगली टोला बरारी,बरखण्डी टोला,मुजोरवा (तांती)टोला,कारूमण्डल टोला,इंग्लिश टोला,सोसायटी टोला सोनवर्षा,एकनिया टोला, शर्मा टोला,पासवान टोला ,दुर्गा स्थान टोला, मुंगेर के सोलह गाँव का दो लाख पचास हजार एकड़ उपजाऊ भूमि है।इन सभी गाँवों में सड़क, बिजली,एक हाईस्कूल, आठ दस मध्य विद्यालय औऱ आठ दस प्राथमिक विद्यालय और दर्जनों पंचायत भवन निर्मित है।सभी जमीन का रेवेन्यू सरकार को जाती है। अगर नये सिरे से बंडाल का निर्माण नहीं होता है तो लाखों की आबादी सहित सभी सड़क,विद्यालय और सैकड़ों इंदिरा आवास योजना से निर्मित मकान गंगा में समा जायेगी।
सन्तावन करोड़ की लागत से बने बंडाल का जल संसाधन विभाग से देखरेख किया गया तब तक बंडाल का मरम्मति कराया गया।विगत दो वर्ष से मरम्मति का काम बंद होने से बंडाल कहीं पचास फीट तो कहीं सौ फीट दब गया है।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक