जिप अध्यक्ष कृष्णा यादव ने कड़े शब्दों में किया ऐलान… उदंड परवत्ता BDO व मानसी CO के खिलाफ कठोर कार्रवाई और निलंबन की होगी अनुशंसा…

खगड़िया:  जिप अध्यक्ष कृष्णा यादव ने कड़े शब्दों में किया ऐलान… उदंड परवत्ता BDO व मानसी CO के खिलाफ कठोर कार्रवाई और निलंबन की होगी अनुशंसा...जिप अध्यक्ष कृष्णा यादव ने कड़े शब्दों में किया ऐलान...उद्दंड परवत्ता BDO व मानसी CO के खिलाफ कठोर कार्रवाई और निलंबन की होगी अनुशंसा...

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज 15 सितम्बर को जिला परिषद् अध्यक्ष व जिला परिषद् अध्यक्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर परवत्ता के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा दो युवक को डंडे से बर्बरतापूर्ण पिटाई और मानसी सीओ द्वारा पब्लिक को गाली-गलौज दिये जाने की घटना का हो रहे सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल को संज्ञान में लेते हुए कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कानूनन अपराध बताया ।
श्रीमती यादव जिला पदाधिकारी,खगड़िया से इस बाबत कार्रवाई के लिए बात की है। बातचीत के दौरान जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया कि सरकार को कार्रवाई हेतु पत्र लिखा जा रहा है ।जिप अध्यक्ष कृष्णा यादव ने कड़े शब्दों में किया ऐलान… 👇 *उदंड परवत्ता BDO व मानसी CO के खिलाफ कठोर कार्रवाई और निलंबन की होगी अनुशंसा…*   🟥 आप पढ़ रहे हैं- शोषित पीड़ित जनता की आवाज़ *" कोशी एक्सप्रेस"*   *क्लिक कर पढें पूरी खबर* 👇 http://koshiexpressnews.com/10004/
बतौर श्रीमती यादव ने कहा कि आज खगड़िया के निर्वाचित उच्च सदन के सब के सब जनप्रतिनिधि इस घटना को लेकर मौन क्यों हैं ? जनता के पक्ष में खड़ा क्यों नहीं दिख रहे हैं। लगता है कि लोकतंत्र मर सी गई है। इस परिस्थिति में जिला परिषद को अपने कर्त्तव्यों का भलीभांति एहसास है। जिला पदाधिकारी के द्वारा कार्रवाई होती है तो ठीक अन्यथा जिला परिषद् की कमेटी से दोनों घटनाओं की जांच करवा कर जांच प्रतिवेदन के साथ सरकार से परवत्ता बीडीओ और मानसी सीओ के खिलाफ कठोर कार्रवाई और निलंबन हेतु अनुशंसा जिला परिषद्, खगड़िया के द्वारा की जाएगी।

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close