26 फरवरी को CM नीतीश कुमार का आगमन बेगूसराय की धरती पर …समाज सुधार यात्रा कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक : बबलू मंडल, जिलाध्यक्ष
26 फरवरी को CM नीतीश कुमार का आगमन बेगूसराय की धरती पर …समाज सुधार यात्रा कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक : बबलू मंडल, जिलाध्यक्ष
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ सोमवार को कचहरी रोड स्थित जेडीयू कार्यालय में जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि अम्बेडकर, डॉ.लोहिया, लोक नायक जय प्रकाश नारायण, अमर शहीद जगदेव प्रसाद कुशवाहा एवं जन नायक कर्पूरी ठाकुर जी सरीखे के महापुरुषों को अपना आदर्श मानने वाले तथा इन महापुरुषों के अधूरे सपने को साकार करने के लिए बिहार के ओजस्वी लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अनवरत सर्वांगीण विकास के साथ समाज में फैली कुरीतियों, दुर्गुन, दोष आदि लोक हानिकारक कार्यों में गुणात्मक सुधार हेतु प्रयत्न मे कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से नीतीश कुमार जी को बिहार की जनताओं ने काम करने का अवसर दिया तबसे वे बिहार, समाज और हाशिए पर खड़े व्यक्तियों के समावेशी विकास के लिए हीं काम किये हैं।लेकिन कुछ तथाकथित बड़बोलेपन लोग सत्ता-शासन को परिवार हित के नजरिए से देखें हैं ।वैसे लोग पन्द्रह साल पहले के हालात और आज की स्थिति में तुलना कर लें तो सबकुछ साफ हो जाएगा।
जबसे बदनाम और बदहाल बिहार की सत्ता नीतीश जी को हाथ लगी है तबसे उनके समदर्शी नेतृत्व में समग्र विकास के साथ समाज सुधार कार्यक्रम चलाना प्राथमिकता रही है;जो वर्ष 2011 से हीं शराब के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।यूँ तो जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने 1977 ई0 में हीं शराबबंदी लागू की पर वह कानून बहुत दिनों तक टीक नहीं पायी और इस कानून को वापस ले लिया गया।जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने एक बार फिर से शराबबंदी लागू कर समाज में काफी परिवर्तन लाये हैं। इस बाबत 21 जनवरी 2017 को ऐतिहासिक मानव श्रृंखला में 4 करोड़ लोग शामिल हुए थे।
श्री मंडल ने कहा कि शराब सेवन इतना खतरनाक है कि टीबी, कैंसर एच आईवी, एड्स और मधुमेह से होंने वाली मृत्यु से भी अधिक मौतें हो रही है।बावजूद लोग नहीं संभल रहे हैं।इसी सब कारणों से मुख्यमंत्री जी समाज सुधार यात्रा का कार्यक्रम बनाये हैं;जो आगामी दिनांक 26 फरवरी 2022 को आईटीआई मैंदान,बेगूसराय में होना तय है।जिसमें मुख्यमंत्री जी के द्वारा शराबबंदी, दहेज प्रथा, बाल विवाह, गृह विभाग, पक्की नाली गली योजना,सतत् जीविकोपार्जन योजना, हर घर नल जल योजना, लोहिया स्वच्छता अभियान एवं धान अधिप्राप्ति इत्यादि राज्य सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों और निर्णयों पर विचार रखे जाएंगे।उक्त यात्रा के दौरान जनसभा में खगड़िया जिला से बेलदौड़ विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल, परवत्ता विधायक डॉ.संजीव कुमार, खगड़िया सदर की पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, पूर्व एम एल सी सोनेलाल मेहता, सरकारी पदाधिकारी-कर्मचारी,जीविका दीदी एवं पार्टी के सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्त्ता भाग लेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के पार्टी के जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन, जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,रामविलाश महतों, मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह, चौथम प्रखण्ड अध्यक्ष खड़क कुमार पटेल एवं गणेश प्रसाद सिंह आदि पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक