एडवरटाइजमेंट एंड होर्डिंग मैनेजमेंट मोबाइल ऐप का DM आलोक रंजन घोष ने किया अनावरण …
“एडवरटाइजमेंट एंड होर्डिंग मैनेजमेंट” मोबाइल ऐप का DM आलोक रंजन घोष ने किया अनावरण …
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज 01.09.22 को जिलाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष ने एनआईसी, बिहार द्वारा तैयार किए गए “एडवरटाइजमेंट एंड होर्डिंग मैनेजमेंट” मोबाइल ऐप का अनावरण समाहरणालय सभागार में किया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी सूचना और जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला आईटी प्रबंधक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
विदित हो कि एनआईसी, बिहार द्वारा विकसित करने हेतु सर्वप्रथम खगड़िया जिला द्वारा प्रस्ताव दिया गया था। इस ऐप के माध्यम से सरकारी विज्ञापनों का भौतिक ढांचा एवं उसपर प्रदर्शित विज्ञापनों की विवरणी (यथा,विभाग,योजना,फोटो ग्राफ , जियो लोकेशन इत्यादि )की प्रविष्टि की जाएगी, जिसके आधार पर विभन्न प्रकार का प्रतिवेदन निकाला जा सकेगा | इस मोबाइल ऐप के माध्यम से सरकारी विज्ञापनों की ट्रैकिंग, मोनिटरिंग एवं रिपोर्टिंग की प्रक्रिया आसान हो जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से सरकारी होर्डिंग के ढांचा एवं उस पर विभिन्न विभागों के प्रचार सामग्री के संबंध में जानकारी एकत्र की जाएगी। इससे यह भी ज्ञात होगा कि कौन सा होर्डिंग प्रयोग करने योग्य नहीं है और किस होर्डिंग का प्रयोग प्रचार प्रसार हेतु किया जा सकता है। होर्डिंग पर लगाई गई फ्लेक्स कितने समय पहले लगाया गया था और कब इसे बदला जा सकेगा इसकी भी जानकारी ऐप के माध्यम से होगी। होर्डिंग का लोकेशन भी ऐप के माध्यम से ज्ञात होगा। जिन क्षेत्रों में होर्डिंग नहीं पाया जाएगा वहां नए होर्डिंग स्थापित किए जाएंगे।
इस ऐप को सुचारू रूप से उपयोग करने हेतु जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी अमन पटेल एवं जिला आईटी प्रबंधक बमबम कुमार द्वारा सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के विकास मित्रों को सरकारी होर्डिंग के भौतिक ढांचा एवं उसपर अंकित विज्ञापन/फ्लेक्स के संबंध में मुख्य सभागार, समाहरणालय में प्रशिक्षण दिया गया | प्रभारी सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सह जिला सांख्यिकी पदाधिकारी आनंद प्रकाश भी प्रशिक्षण में उपस्थित थे।
प्रशिक्षकों द्वारा विस्तार से ऐप के अनुप्रयोग के संबंध में विकास मित्रों को बिंदुवार जानकारी प्रदान की गई एवं सभी के स्मार्ट फोन पर ऐप इंस्टॉल कराया गया। उन्होंने होर्डिंग के ढांचा, उसकी वर्तमान स्थिति, फ्लेक्स की विषय वस्तु एवं संबंधित विभागों के चयन, फ्लेक्स के संस्थापक की तिथि इत्यादि विषय पर विकास मित्रों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाने की भी जानकारी दी, जिसमें सभी विकास मित्रों को जोड़ा जाएगा, ताकि कोई समस्या आने पर वे समाधान हेतु ग्रुप में संदेश डाल सकें और उस पर अनुवर्ती कार्रवाई की जा सके। उन्होंने विकास मित्रों द्वारा उठाए गए शंकाओं का समाधान भी किया और कहा कि ऐप का संचालन बहुत ही आसान है। उपयोगकर्ताओं से प्राप्त फीडबैक के आधार पर सुधार करते हुए इसे और आसान बनाया जाएगा।
इस अवसर पर सूचना और जनसंपर्क पदाधिकारी ने विकास मित्रों को बताया कि सरकार द्वारा संचालित विकासात्मक योजनाओं को घर घर पहुंचाने का कार्य विकास मित्र करते हैं और सरकार अपनी विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार होर्डिंग और फ्लेक्स के माध्यम से करती है। अतः दोनों कार्य सामान प्रवृत्ति के हैं और विकास मित्र होर्डिंग के संबंध में जानकारी को ऐप के माध्यम से अपलोड कर सकते हैं। इससे सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने एवं जागरूकता फैलाने में मदद मिलेगी। विकास मित्रों के सहयोग से होर्डिंग और फ्लेक्सों की मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक