खगड़ियाः अपहृत जदयू नेता अशोक सहनी की निर्मम हत्या से मुझे गहरा आघात पहुंचा है -पूनम देवी यादव/Ex.MLA
पुरुषोत्तम कुमार "इन्कलाब"
खगड़ियाः अपहृत जदयू नेता अशोक सहनी की निर्मम हत्या से मुझे गहरा आघात पहुंचा है –पूनम देवी यादव/Ex.MLA… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदर प्रखण्ड मंत्री अशोक सहनी की बेखौफ अपराधियों द्वारा पहले अपहरण फिर उनकी हत्या की खबर सुनकर सदर की पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने कहा कि वे इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से काफी आहत व दुखी हुई हैं।
उन्होंने जिला पुलिस प्रशासन से कहा कि अशोकजी के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार किया जाए ताकि अपराधियों का मनोबल सर न चढ़ पाये। हत्यारा कोई भी हो हमारी सुशासन की सरकार में कानून से कोई बच नहीं सकता है।
उन्हेांने विश्वास जताते हुए कहा कि है जिला पुलिस प्रशासन द्वारा निर्दोष लोगों को नहीं फंसाते हुए दोषी अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किया जाना चाहिए।
श्रीमति यादव ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि उनकी हत्या से हमारी पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में असंभव है। वे जदयू के कर्मठ और सच्चे सिपाही थे जिसे जदयू परिवार कतई नहीं भूल सकते हैं।
वहीं दूसरी ओर युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव तथा हिपीपा के जिला अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने भी जदयू नेता अशोक सहनी के मर्डर पर दुख के साथ शोक संवेदना प्रकट किया।
नीचे लिंक पर क्लिक कर पढें पूरी खबर 👇
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक