खगड़िया: अलौली के हरपुर में चल रहे भू-सर्वेक्षण शिविर का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण .. जिला प्रशासन द्वारा आमजनों कोे प्रशासनिक स्तर से हर सहयोग उपलब्ध कराएगा जायेगा- आलोक रंजन घोष/डीएम
खगड़िया: अलौली के हरपुर में चल रहे भू-सर्वेक्षण शिविर का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण ..
जिला प्रशासन द्वारा आमजनों कोे प्रशासनिक स्तर से हर सहयोग उपलब्ध कराएगा जायेगा- आलोक रंजन घोष/डीएमखगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ शनिवार 19 दिसंबर 2020 को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष द्वारा अलौली के हरपुर में चल रहे भू-सर्वेक्षण शिविर का निरीक्षण किया गया। शिविर में उपस्थित सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी व विशेष सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी शिविर में रैयतों से प्रपत्र 2 के कलेक्शन का कार्य चल रहा है। शिविर प्रभारी द्वारा बताया गया कि इन प्रपत्रों को विभागीय पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
मालूम हो कि जिलाधिकारी द्वारा वहाँ उपस्थित स्थानीय लोगों व जन प्रतिनिधियों से भू सर्वे के संबंध में बातचीत की गई तथा प्रशासन की तरफ से हर आवश्यक सहयोग देने की बात कही गयी।
विदित हो कि बिहार विशेष सर्वेक्षण 2020 के तहत खगड़िया जिले के 4 अंचलों बेलदौर, गोगरी, अलौली तथा चैथम में भूसर्वेक्षण का कार्य चल रहा है। अलौली अंचल में भू सर्वेक्षण कार्य के लिए 2 शिविर बनाये गए है जो क्रमशः पुराने प्रखंड कार्यालय अलौली, व हरिपुर मनरेगा भवन अलौली में कार्यरत है। वर्तमान में अभी शिविर में रैयतों से प्रपत्र 2 व प्रपत्र 5 के कलेक्शन का कार्य चल रहा है। उक्त प्रपत्रों की जांच कर विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक